Rashmika Mandanna Lehenga Looks
Rashmika Mandanna Lehenga Looks Credit: Instagram/Rashmika Mandanna

Rashmika Mandanna Lehenga: रश्मिका मंदाना इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्म “सिकंदर” को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह सलमान की लीड हीरोइन बनकर नजर आ रही हैं। इस फिल्म का एक गाना भी रिलीज हो चुका है। रश्मिका बेहद खूबसूरत लहंगा पहनती हैं, जिनकी स्टाइलिंग भी कमाल की होती है। आज हम आपके लिए रश्मिका मंदाना के 6 लहंगा लुक्स लाए हैं, जो दुल्हन की सहेलियों के लिए बेस्ट हैं। 

रश्मिका का यह यलो लहंगा गोल्डन जरी वर्क और सीक्विन वर्क के साथ बेहद खूबसूरत है। इसके साथ रश्मिका ने डबल दुपट्टा कैरी किया है, जिसमें से एक लहंगा का मैचिंग यलो दुपट्टा है तो दूसरा यलो बॉर्डर वाला व्हाइट दुपट्टा। दुपट्टा पर किरण लेस लगी हुई है, जिससे लुक बहुत सुंदर हो गया है। रश्मिका ने इसके साथ ग्रीन पोलकी हेवी जूलरी सेट पहना है। मिडिल पार्ट करके बालों की चोटी बनाई है। 

ग्रीन कलर का यह सीक्विन लहंगा सिम्पल और सोबर होने के बावजूद बहुत सुंदर दिख रहा है। इसका ब्लाउज नूडल स्ट्रैप वाला है, जिस पर ग्रीन कलर के ही बीड्स लगे हुए हैं। इसके साथ प्लेन ग्रीन दुपट्टा है। रश्मिका ने इसके साथ जूलरी के नाम पर ग्रीन स्टोन इयररिंग्स पहनी है और उंगली में मैचिंग रिंग। 

रश्मिका का यह ब्लू लहंगा गोल्डन थ्रेड एम्ब्रॉइडरी वर्क के साथ सुंदर है। इसका ब्लाउज देखने लायक है, जिसकी नेकलाइन स्क्वायर होने के साथ डीप प्लंजिंग भी है। रश्मिका ने इसके साथ गोल्डन झुमके पहने हैं एयर बालों को पीछे करके बांधा हुआ है। उनका यह लुक नैचुरल और सोबर है। 

यह रस्ट कलर का लहंगा बिल्कुल प्लेन है, बस नीचे की ओर हल्का वर्क है। इसके साथ उन्होंने प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। लेकिन इसका दुपट्टा खास है, जो शीयर फैब्रिक में होने के साथ किरण लेस लगा हुआ है। इसके साथ रश्मिका ने ग्रीन कलर की जूलरी पहनी है, जिसमें पर्ल लगे हुए हैं। मैचिंग झुमके और माथे अपर बिंदी सुंदर दिख रही है। 

रश्मिका का यह व्हाइट लहंगा सीक्विन वर्क के साथ है, जो सोबर लेकिन गॉर्जियस लुक दे रहा है। इसके साथ उन्होंने डीप प्लंजिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहना है, जो स्लीवलेस भी है। कान में हैंगिंग इयररिंग्स और मिडिल पार्टिंग खुले बाल उन पर सूट कर रहे हैं। 

रश्मिका का यह सिल्वर लहंगा फाल्गुनी शेन पीकॉक लेबल से है, जिसके साथ का ब्लाउज खास है। ड्रॉप शोल्डर डिजाइन वाला यह ब्लाउज लहंगा के साथ कमाल दिख रहा है। इसके साथ उन्होंने दुपट्टा को मॉडर्न तरीके से फिक्स किया है, जो ग्लैम लुक दे रहा है। मिडिल पार्टिंग खुले बाल और मांग टीका उनके लुक को एन्हैन्स कर रहा है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...