Overview:
इस साल हरतालिका तीज 6 सितंबर को है। इस दिन हर महिला 16 श्रृंगार करके अपने पति की लंबी उम्र और सुखमय दांपत्य की कामना करती है। बात जब श्रृंगार की आती है तो उसमें कपड़ों के साथ ही ज्वेलरी भी बहुत ही अहम हो जाती है। सही ज्वेलरी चुनकर आप अपने रूप में चार चांद लगा सकती हैं।
Earrings for Hartalika Teej: हरतालिका तीज हर सुहागिन महिला के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है। माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से सुहागिनों को अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन व्रत रखने से दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं और पति पर आने वाले सभी संकट टल जाते हैं। इस साल हरतालिका तीज 6 सितंबर को है। इस दिन हर महिला 16 श्रृंगार करके अपने पति की लंबी उम्र और सुखमय दांपत्य की कामना करती है। बात जब श्रृंगार की आती है तो उसमें कपड़ों के साथ ही ज्वेलरी भी बहुत ही अहम हो जाती है। सही ज्वेलरी चुनकर आप अपने रूप में चार चांद लगा सकती हैं। अगर आप भी इस हरतालिका तीज पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो कुछ स्टाइलिश इयररिंग्स आप ट्राई कर सकती हैं।
Also read : फैशनिस्टा हैं तो ये 5 तरह की जींस होनी चाहिए आपकी वार्डरोब का हिस्सा, जानें ट्रेंड: Trendy Jeans Idea
कनौती के साथ इयररिंग्स
पुराना फैशन एक बार फिर लौट आया है। इन दिनों कनौती ट्रेंड में है। इसमें आपको एक से बढ़कर एक कई ऑप्शन मिल जाएंगे। आप इस तरह की गोल्डन पर्ल कनौती को अपने इयररिंग्स के साथ पहनें। इससे आपको शानदार लुक मिलेगा। अगर आप हैवी कनौती पहनेंगी तो आपको इसके साथ हेयर एक्सेसरीज की चिंता करने की भी जरूरत नहीं होगी।
पोलकी ड्रॉप इयररिंग्स
पोलकी ज्वेलरी हमेशा से ही काफी पसंद की जाती है। इसका कारण यह है कि ये काफी ग्रेसफुल और रॉयल लगती है। आप भी एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की तरह पोलकी ड्रॉप इयररिंग्स पहनकर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। ये इयररिंग्स न ही बहुत ज्यादा लाइट लगेंगे और न ही बहुत ज्यादा हैवी। इसके नीचे लगे पर्ल ड्रॉप्स इसके लुक को और बढ़ा रहे हैं। हरतालिका तीज पूजन के लिए यह एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
लॉन्ग ड्रॉप इयररिंग्स
अगर आपका फेस लंबा या स्क्वायर है तो आप इस तरह के लॉन्ग ड्रॉप इयररिंग्स पहन सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स भी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के इयररिंग्स काफी एलिगेंट लुक देते हैं। ऐसे इयररिंग्स हर तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट पर अच्छे लगते हैं।
कुंदन इयररिंग्स
इस हरतालिका तीज पर अगर आपको हैवी लुक चाहिए तो इस तरह के हैवी कुंदन इयररिंग्स अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करने चाहिए। कुंदन इयररिंग्स काफी रॉयल लगते हैं। खास बात ये है कि इन्हें पहनने के लिए आपको किसी मैचिंग की जरूरत नहीं पड़ती है।
लॉन्ग झुमकी
झुमकी में अगर आप कुछ नया और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह की लॉन्ग झुमकी पहनकर सभी को इंप्रेस कर सकती हैं। ड्रॉप इयररिंग्स और झुमकी का यह कॉम्बिनेशन आपके लुक में चार चांद लगा सकता है।
चांद बालियां
चांद बालियां इन दिनों सभी की फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं। ये देखने में हैवी और स्टाइलिश लगती हैं। अगर आप गले में कुछ वियर नहीं करना चाहती हैं तो भी आप चांद बालियां पहनकर फेस्टिव लुक पा सकती हैं। इन्हें पहनकर आप स्टाइलिश नजर आएंगी।
