F Alphabet Mehndi Design

F अक्षर से ऐसे बनाएं मेहंदी डिज़ाइन

अगर आपके पार्टनर का नाम F से शुरू होता है, तो इस लेख में आपको कुछ खास मेहंदी के डिजाइन देखने को मिल सकते हैं।

F Letter Mehndi Design: भारत में हर एक उत्सव की शुरुआत मेहंदी डिज़ाइन के साथ होती है और इसके साथ ही खत्म भी होता है। मेहंदी की दुनिया में तरह-तरह के डिज़ाइन मौजूद हैं। जहां शादी के मौके पर लोग दुल्हा-दुल्हन, राजा-महाराजा, शहनाईयों वाले डिजाइन लगवाने पसंद करते हैं। वहीं, किसी खास मौके पर महिलाएं अपने पार्टनर के नाम के पहले अक्षर से मेहंदी का डिजाइन बनवाना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आपके पार्टनर का नाम F से शुरू होता है, तो इस लेख में आपको कुछ खास मेहंदी के डिज़ाइन देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं F लेटर से शुरू होने वाले खास मेहंदी के डिज़ाइन-

ट्रेडिशनल डिजाइन में बनाएं ‘F’

हाथों पर अगर आप मेहंदी के डिज़ाइन को थोड़ा ट्रेडिशनल लुक देना चाहते हैं, तो F लेटर से इस तरह के डिज़ाइन को अपने हाथों पर बना सकते हैं। इस तरह के डिज़ाइन की खास बात यह होती है कि इसे आप अपनी कलाई और हथेली दोनों जगहों पर आसानी से बना सकते हैं। यह दोनों ही जगहों पर अच्छा लुक देता है। साथ ही आपका पार्टनर भी काफी ज्यादा इम्प्रेस हो सकता है।

F लेटर की यूनिक मेहंदी डिज़ाइन

यह मेहंदी का डिज़ाइन काफी काफी ज्यादा एपिक है। साथ ही बहुत ही सिंपल है। अगर आप अपने किसी खास व्यक्ति को इम्प्रेस करना चाहती हैं, तो इस तरह के डिज़ाइन को अपने हाथों पर बना सकती हैं। अगर आप इस खास डिजाइन को दुनिया की नजरों से छिपाकर बनाना चाहती हैं, तो कलाई या फिर बाजू पर इस तरह के डिजाइन को बनवा सकती हैं।

दिल में सजाएं F लेटर

अगर आप अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस महसूस कराना चाहती हैं, तो इस तरह के मेहंदी के डिजाइन को अपने हाथों पर इस तरह के डिजाइन को बनवा सकती हैं। दिल में समाया हुआ यह F लेटर आपके दिल की बातों को बयां करता है। साथ ही आप इसमें अपने नाम के पहले लेटर को भी एड कर सकती हैं। 

F अक्षर से शुरू होने वाले इस तरह के मेहंदी डिजाइन को आप अपने हाथों पर बनवा सकती हैं। साथ ही आपको ऑनलाइन कई तरह के खास डिजाइन आसानी से मिल सकते हैं। वहीं, अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करना न भूलें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...

Leave a comment