Kanjivaram Saree: साड़ी भारतीय परंपरा का प्रतीक है, जिसमें महिलाओं की खूबसूरती निखर कर बाहर आती है। और इसमें भी बात अगर कांजीवरम साड़ी की करें तो क्या बात है। यह साड़ियों में इतिहास दिखता है जो आजकल सभी की फेवरेट बनी हुई है। सिलेब्रिटी से लेकर आम महिलायें इसे अपने वार्डरोब में शामिल कर रही है। क्योंकि इनको पहनना और खरीदना दोनों ही ध्यान से करना पड़ता है, तो आज हम इस आर्टिकल आपको कांजीवरम साड़ी की असली पहचान के बारे में बताएंगे। साथ ही साड़ी को पहनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ये भी बताएंगे।
फेमस एक्ट्रेस रेखा आमतौर पर कांजीवरम साड़ियों में ही देखी जाती है। लेकिन आजकल हर चीज में मिलावट है, और कांजीवरम साड़ी भी इसी में से एक है, क्योंकि यह काफ़ी महंगी बिकती है और उसमें भी नकली मिले तो आपके पैसे बर्बाद हो जाते हैं। क्योंकि कई बार धोखेबाज़ लोग नकली कांजीवरम साड़ी को असली बताकर बेच देते हैं। जिन लोगों को कांजीवरम की पहचान नहीं होती वो इस धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं। यहां हम आपको कांजीवरम साड़ी की पहचान के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं।
लाल सिल्क है असली पहचान

जब भी कांजीवरम साड़ी खरीदे, तो उसके किनारे की साइड से खुरच कर देखे, अगर उसके नीचे आपको लाल सिल्क लगा हुआ दिखता है तो साड़ी असली है, लेकिन अगर वहां कोई दूसरे रंग का कपड़ा मिलता है तो आपको नकली कांजीवरम साड़ी बेची जा रही है। कांजीवरम साड़ी की असली पहचान के लिए ये सबसे अच्छा तरीका है।
पारंपारिक डिजाइन पैटर्न
कांजीवरम की साड़ियों पर हमेशा पारंपारिक डिजाइन के पैटर्न बने होते हैं जिसमें इतिहास की कशीदाकारी, मुगल पैटर्न से लिया अमरू डिजाइन, या पुराने मंदिरों में होने वाली नक्काशी। अगर यह सब आपकी साड़ी में नहीं है तो आपकी साड़ी नकली है। वहीं इस साड़ी के पल्लू को 6 इंच लंबे सिल्क पैटर्न से बनाया जाता है।
वजन में हल्की
कांजीवरम साड़ियों पर वैसे तो बहुत काम हुआ होता है इसके बावजूद भी वो बहुत हल्की होती है। साथ ही यह इतनी सॉफ्ट होती है कि यह आपकी अंगुठी के अंदर से पूरी साड़ी निकल सकती है। ऐसे में जब भी कांजीवरम साड़ी खरीदने जाएं तो इन बातों का ध्यान रखें। वहीं इसे ना सिर्फ खरीदते समय, बल्कि इसे पहनते समय भी काफी दिक्कत आती है, उसके लिए कुछ इन टिप्स की लें मदद ..जिसके साथ आप स्टाइलिश दिख सकती है।
इन टिप्स की मदद से पहने कांजीवरम साड़ी
सबसे पहले आप कांजीवरम साड़ी के पल्लू की प्लेट बनाएं और उसे पिन से सिक्योर कर लें। इससे साड़ी को अच्छे से मैनेज कर सकते है। इसके लिए 3 से 4 बड़े सेफ्टी पिन का इस्तेमाल कीजिए। पल्लू बनाने के बाद साड़ी पहनने की शुरुआत करें।
कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ करे पेयर
कांजीवरम साड़ी में खुद को स्टाइलिश लुक देने के लिए साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर करना अच्छा आप्शन है। इसमें आपको यह ख्याल रखना होगा कि जिस भी रंग का आप ब्लाउज चुन रही है वो साड़ी के साथ अच्छा लगे, या आप अपनी साड़ी में बॉर्डर में ज्यादा इस्तेमाल हुए रंग का ब्लाउज भी बनवा सकती है।
सही एक्सेसरीज है जरूरी
कांजीवरम साड़ी को अच्छे तरीके से दिखाने के लिए जरूरी है कि उसे अच्छी ज्वेलरी के साथ पेयर किया जाए, जिसमें ज्यादा हेवी कांजीवरम के साथ सिर्फ चांद बाली या झूमको को पेयर करें। या आपको गला सुना लगे तो हल्का सा कोई नेक पीस पहन सकती है। वहीं अगर आप नई दुल्हन है तो लुक को हाइलाइट करने के लिए दीपिका की तरह हेवी नेक पीस केरी करें।
कॉटन पेटीकोट का करें इस्तेमाल
अगर आप नवरात्रि में कांजीवरम साड़ी पहनने का प्लान कर रही है तो सुनिश्चित करें कि आप कॉटन पेटीकोट पहन रही है। क्योंकि अगर आपका पेटीकोट कॉटन का नहीं होगा तो कांजीवरम साड़ी पहनना आपको गलती लग सकती है। जिससे आप स्टाइलिश कम चिड़चिड़ी ज्यादा हो जाएगी..तो इससे बचने के लिए सही पेटीकोट ही पहने।
कंफर्टेबल फुटवियर का चुनाव
कांजीवरम साड़ी के साथ लुक को कम्प्लीट करने के लिए कंफर्टेबल फुटवियर को ही सेलेक्ट करें, जिसमें आप मीडियम हिल्स, मौज़री, फ्लैट को चुन सकती है। और इस हेवी साड़ी को लंबे समय के लिए केरी कर सकती है।