हल्के वजन वाले ट्रॉली बैग के साथ अपना सफर बनाएं आरामदायक, सिक्योरिटी में भी है अव्वल: Trolley Bags for Travel
Trolley Bags for Travel

हल्के वजन वाले ट्रॉली बैग के साथ अपना सफर बनाएं आरामदायक, सिक्योरिटी में भी है अव्वल

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपके लिए बेहतरीन सफारी बैग से लेकर शानदार अमेरिकन टूरिस्टर ट्रॉली बैग तक की लिस्ट लेकर आए हैं।

Trolley Bags for Travel: आप अपने दोस्तों के साथ गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जरूर आपने बहुत सारी प्लानिंग कर रखी होगी। इसके लिए आपको बहुत सारी पैकिंग भी करनी होगी और इसके लिए एक शानदार और लाइटवेट बैग भी आपको चाहिए होगा। ऐसा तो है नहीं कि आपको सिर्फ कपड़े ही लेकर जाना है, कपड़ों के अलावा भी बहुत सारी चीजें हैं आप लेकर जाएंगे, जिसके लिए एक बढ़िया सा ट्रॉली बैग आपके पास होना चाहिए। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपके लिए बेहतरीन सफारी बैग से लेकर शानदार अमेरिकन टूरिस्टर ट्रॉली बैग तक की लिस्ट लेकर आए हैं।

1. सफारी ट्रॉली बैग्स :

Trolley Bags for Travel
Safari Trolley Bags

ये सफारी कंपनी का बैग 55 सेंटीमीटर का एक केबिन सूटकेस है जिसमें पुरुष या महिला दोनों का ही सारा सामान आसानी से आ जाता है। यह बैग वजन में हल्का होने के साथ ही बहुत ही टिकाऊ है। यह बैग पॉलिप्रोपिलीन से बना हुआ है।

यह बैग वाटर रेजिस्टेंट होने के साथ-साथ ही वजन में भी काफी हल्का है जो आपके सफर को आरामदायक बनाता है। इसके साथ ही ये ट्रॉली बैग इंडिया के बेस्ट ट्रॉली बैग की लिस्ट में आता है जिसकी क़ीमत 1,999 रुपये है।

2. अमेरिकन टूरिस्टर ट्रॉली बैग :

American Tourister Trolley Bags
American Tourister Trolley Bags

अमेरिकन टूरिस्टर ट्रॉली बैग हार्ड मटेरियल से बना हुआ काफी मजबूत बैग है, जो 68 सेमी की कैपिसीटी के साथ आपको मिलता है। देखा जाए तो यह बैग सुरक्षा के हिसाब से भी काफी अच्छा है। इस लाइटवेट बैग में आप अपना सारा सामान अच्छे से रख सकती हैं। इस बैग की मजबूती तो काफी अच्छी है और यह काफी स्टाइलिश भी है। इस ट्रॉली बैग की कीमत 3,599 रुपये है।

3. स्काईबैग्स ट्रॉली बैग्स :

sky bags
sky bags

इस लिस्ट में स्काईबैग्स कंपनी का ट्रॉली बैग भी शामिल है जो कि पॉलीकार्बोनेट से बना होने के कारण काफी ज्यादा मजबूत है। इस ट्रॉली बैग में आपको नंबर लॉक सिस्टम भी मिलता है जिससे आपके सामान की सुरक्षा भी बढ़ जाती है।

स्काईबैग्स कंपनी के इस बैग में आपको दो दराज दिए जाते है जिसमे आपका सारा सामान आसानी से आ जाता है। इसका वजन हल्का है जिसे आप आराम से कहीं भी ले जा सकते हैं। यह भारत के सबसे मजबूत ट्रॉली बैग्स में से एक है। इसकी क़ीमत 3,999 रुपये है।

4. सफारी प्रिज़्मा ट्रॉली बैग:

Prisma Trolley Bags
Prisma Trolley Bags

अट्रैक्टिव ब्लू कलर में मिलने वाला ये स्टाइलिश सफारी ट्रॉली बैग 3 डायल कॉम्बिनेशन फिक्स्ड लॉक के साथ मिल रहा है। यह बैग पॉलिएस्टर मटेरियल से बना हुआ है इसलिए काफी ज्यादा टिकाऊ और मजबूत भी है। इसके साथ भी नंबर लॉक सिस्टम आने से आपके सामान की सुरक्षा भी बढ़ जाती है। सफारी कंपनी के इस लाइटवेट बैग में आप अपना सारा सामान आसानी से रख सकते हैं। इस बैग की क़ीमत बाजार में 3,399 रुपये है।

5. अमेरिकन टूरिस्टर इवी ट्रॉली बैग :

bag
bag

अमेरिकन टूरिस्टर कंपनी का यह बैग प्रीमियम लुक के साथ आपको मिलता है। इसके साथ ही इस बैग की क्षमता 68 सेमी है।

लाइटवेट बैग में आप अपना सारा जरूरत का सामान आसानी से रख सकती हैं और यह इंडिया के बेस्ट ट्रॉली बैग में से एक माना जाता है। ये स्टाइलिश बैग आपको बजट में मिल जाता है और इसे कही भी आसानी से ला और ले जा सकते है। इस बैग की क़ीमत 3,599 रुपये है।