ब्रा फिटिंग को लेकर जान लें ज़रूरी बाते
ब्रा फिटिंग की हो तो आपको काफी कंफर्ट फील होता है। वहीं, अगर फीटिंग में किी तरह की परेशानी हो जाए, तो काफी ज्यादा परेशानी होती है। आइए जानते हैं ब्रा खरीदने से पहले किन बातों का रखें ध्यान?
Bra Fitting: ब्रा फिटिंग कर खराब हो जाए, तो काफी ज्यादा असहज महसूस होता है। वहीं, किसी भी तरह के कपड़ों को पहनने से भी अनकंफर्टेबल महसूस होता है। वहीं, इससे कप्स की लाइन्स भी खराब होने लगती है। इसलिए ब्रा खरीदते समय उसकी फीटिंग का खास ध्यान रखें, ताकि आपके कपड़ों की फिटिंग बेहतर हो सके। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप सही फिटिंग की ब्रा खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-
बैंड साइज़
महिलाओं का शरीर एक-दूसरे से काफी अलग हो जाता है। इसलिए उन्हें ब्रा खरीदने से पहले अपने बैंड की साइज़ का मामूल होना बहुत ही जरूरी है। वहीं, आप उसी ब्रांड का ब्रा खरीदें, जो आपके लिए कंफर्ट हे। अगर आपकी ब्रा का बैंड सही साइज का हो, तो फिटिंग सही बैठती हैं। इसके लिए आप टेप की मदद ले सकते हैं।

ब्रेस्ट साइज़ लें
ब्रा खरीदने से पहले अपने ब्रेस्ट की साइज़ भी जरूर लें। इसके लिए टेप की मदद से इसके चारों ओर का माप लें। वहीं, ब्रेस्ट साइज़ लेते समय टेप की मदद से उस हिस्से के मापें, जहां का साइज़ सबसे अधिक हो। इससे आपको सही साइज़ का पता चल सकेगा। अगर आपका ब्रेस्ट साइज़ डेसिमल में आ रहा है, तो उसे राउंड फिगर में कर लें।

कप साइज़
बैंड साइज़ के साथ आपको अपने कप की साइज़ का भी ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए आपको कप साइज़ को समझना जरूरी है। आइए इंच के हिसाब से ब्रा के कप की साइज़ क्या होनी चाहिए-
1 inch – A
2 inch- B
3 inch- C
4 inch- D
5 inch- E / DD
6 inch- F / DDD
7 inch- G
8 inch- H
इसके बाद जब भी आप ब्रा खरीदें, तो बैंड के साइज़ के साथ-साथ कप के साइज को भी बताएं। इससे आप परफेक्ट फिटिंग की ब्रा खरीद सकते हैं।

लास्ट हुक
ब्रा खरीदने के बाद इसका जब आप इस्तेमाल करते हैं, तो ब्रा बैंड कुछ दिनों बाद ढीला होने लगता है। ऐसे में ब्रा ढीली नजर आने लगती है। ऐसे में आपको दिक्कत हो सकती है। इस स्थिति में आपको ब्रा हुक को लास्ट में बिठाने की जरूरत होती है। वहीं, ब्रा खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके ब्रा की हुक लास्ट हुक में जरूर लगनी चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर आप लास्ट में हुक लगा सकें।

सही फीटिंग के पहनकर ब्रा खरीदने जाएं
हर महिला के ब्रा की फीटिंग अलग-अलग होती है। इसलिए ब्रा खरीदते समय इसकी फीटिंग का ध्यान रखना चाहिए। इसलिए जब भी आप ब्रा खरीदने जाएं, तो सही फीटिंग के कपड़े पहनें। ताकि आपको सही फीटिंग की ब्रा मिल सके। अगर आफ गलत साइज का कुर्ता और टी-शर्ट पहनते हैं, तो आपकी फीटिंग खराब हो सकती है।

ब्रा खरीदने से पहले अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपके लिए काफी सुविधा होगी। साथ ही अन्य कपड़ों की फीटिंग भी बेहतर हो सकती है।
