अच्‍छी फ‍िटिंग की ब्रा सादी ड्रेस को भी ग्‍लैमरस बना देती है। लेकिन ब्रा स‍िर्फ ड्रेस की खूबसूरती के लिए नहीं है। ये महिलाओं की अपर बॉडी को सपोर्ट भी देती है। अगर आप गलत फिटिंग की ब्रा पहनेंगी तो अनकंफर्टेबल तो महसूस करेंगी ही, साथ में इससे शरीर के हिस्सों में भी दर्द होने लगेगा। अगर आपकी ब्रा ढीली है तो भी दिक्‍कत और अगर टाइट है तो और भी ज्‍यादा दिक्‍कत होगाी। बिना फिटिंग की ब्रा पहनने से ब्रेस्‍ट साइज खराब हो जाते हैं। यही नहीं इससे आपके बैक, गर्दन और कंधों में पेन भी बढ़़ने लगेगा।

 

गलत फिटिंग की ब्रा पहनने से होते हैं ये नुकसान 

1. गर्दन, कंधे और पीठ में हो सकता है दर्द: जो महिलाएं गलत साइज की ब्रा पहनती हैं, उससे शरीर की परेशानी काफी बढ़ सकती है। टाइट ब्रा पहनने से गर्दन, गंधे और पीठ का दर्द बढ़ सकता है। 

 

3. स्‍किन रैश: अगर आपकी ब्रा का साइज छोट है तो कंधे पर स्‍ट्रैप के निशान पड़ सकते हैं। इसके कारण आपके कंधों में दर्द होने लगेगा।  

 

4. सिरदर्द: एक खराब फिटिंग वाली ब्रा आपकी गर्दन और बैक की मासपेशियों को कभी सपोर्ट नहीं करती। जिससे कंधे का दर्द बढ़ता है और इसका सीधा असर आपके सिर पर होता है। 

 

5. ब्रेस्‍ट हो जाएंगे ढीले: ढीली ब्रा पहनने से आपके ब्रेस्‍ट के शेप खराब हो सकते हैं। यह ब्रेस्‍ट को सपोर्ट देने के बजाए उसे लूज़ बना देंगे जिससे आपके ब्रेस्‍ट हैवी हो जाएंगे। बेशक ब्रा को सही साइज का चुनना हर मह‍िला के जरूरी है। इनकी शेप भी ब्रेस्‍ट के आधार पर ही चुनी जानी चाहिए। अगर आप इस बारे में ज्‍यादा नहीं जानती हैं तो कई ब्रैंड्स की वेबसाइट पर मौजूद इस विषय पर जानकारी ले सकती हैं। 

यह भी पढ़ें:


घरेलू नुस्खा है मेरी नैचुरल खूबसूरती का राज़

वैष्णो देवी कब जाएं?