Posted inहेल्थ

गलत फिटिंग की ब्रा पहनने से होते हैं ये नुकसान

अच्‍छी फ‍िटिंग की ब्रा सादी ड्रेस को भी ग्‍लैमरस बना देती है। लेकिन ब्रा स‍िर्फ ड्रेस की खूबसूरती के लिए नहीं है। ये महिलाओं की अपर बॉडी को सपोर्ट भी देती है। अगर आप गलत फिटिंग की ब्रा पहनेंगी तो अनकंफर्टेबल तो महसूस करेंगी ही, साथ में इससे शरीर के हिस्सों में भी दर्द होने लगेगा। अगर आपकी ब्रा ढीली है तो भी दिक्‍कत और अगर टाइट है तो और भी ज्‍यादा दिक्‍कत होगाी। बिना फिटिंग की ब्रा पहनने से ब्रेस्‍ट साइज खराब हो जाते हैं। यही नहीं इससे आपके बैक, गर्दन और कंधों में पेन भी बढ़़ने लगेगा।

Gift this article