आपकी बॉडी के शेप को बरक़रार रखने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होते है आपके अंडरगारमेंट्स। अगर आप इन्हे सही तरीके से पसंद ना करें या फिर प्रॉपर फिटिंग के ना ले तो शायद आपका लुक ख़राब लग सकता है। आज हम आपको ड्रेसिंग में इस्तेमाल होने वाली एक ऐसी चीज़ के बारे में बताने जा रहे है जो आपको कॉन्फिडेंस देती है। हम इसकी बात कर रहे है वो है आपकी ब्रा। ये हमारी ड्रेसिंग स्टाइल को और भी खूबसूरत बनाने का काम करती है। लेकिन अगर ये आप फिटिंग की ना पहने तो आपका लुक बर्बाद हो सकता है।

दरअसल, 80 प्रतिशत महिलाऐं तो इसका सही साइज ही नहीं पहनती है। लेकिन अगर  फैशन को स्टाइलिश बनाना चाहती है या फिर खुद एक दम फिट और खूबसूरत दिखना चाहती है तो आपको अपनी ब्रा का साइज एक दम सही चुनना होगा। लेकिन ये काम इतना आसान नहीं है लेकिन आज हम आपके लिए इसको आसान बनाने जा रहे हैं। आज हम आपको सही ब्रा चुनने के कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं साथ ही में किस टाइप की बॉडी के लिए कौनसी और कैसी ब्रा चुने यह भी बताने जा रहे है तो चलिए जानते है इनके बारे में –

सही ब्रा खरीदने और पहनने के अपनाएं ये टिप्स –

अगर आप आपके लिए एक सही ब्रा नहीं चुनती है या फिर टाइट ब्रा पहनती है तो उसकी वजह से घुटन महसूस हो सकती है। साथ ही आपका लुक भी ख़राब लग सकता है क्योंकि टाइट ब्रा की वजह से साइड में उभार ज्यादा नजर आता है। वहीं अगर आपकी ब्रा ढीली हो तो यह भी शरीर के लिए अच्छा नहीं होता है। इससे आपका साइज बिगड़ सकता है। अगर आप ढीली ब्रा पहनती है तो आपका फिगर बहुत गंदा नजर आता है। अगर आप ब्रा ऑनलाइन खरीदती है तो साइज का ध्यान रखते हुए ही ख़रीदे। अगर आपको आपका साइज पता नहीं है तो आप Clovia का 2 min का Fit Test लें। इसमें दो स्टेप में आपको अपनी ब्रा का परफेक्ट साइज पता चल जाता है।

इसके अलावा आप अपने कपडों के हिसाब से ही अपनी ब्रा चुनकर पहने। आज कल कई तरह की ब्रा मार्केट मी आ चुकी है जैसे की  पैडेड ब्रा, लो पैडेड ब्रा, वायर वाली ब्रा, पुशअप ब्रा, स्पोर्ट्स ब्रा आदि। लेकिन इसमें से आपके लिए कौनसी सही है और किसमें आप कॉन्फिडेंट रहेंगी ये आपको पसंद करना है लेकिन इससे पहले आप आपके ब्रेस्ट की शेप, ब्रा किस ओकेशन के लिए पहननी है और ब्रा पहनने के बाद आपको किस तरह का काम करना है ये सब पहले से सोच ले। उसके बाद आप ब्रा खरीदेंगी तो आपके लिए एक दम परफेक्ट रहेगा।

अगर आपका ब्रेस्ट साइज बढ़ा है या फिर उसका शेप अलग हो तो सपोर्ट के लिए आपको अंडर वायर्ड ब्रा या फिर पुशअप ब्रा पहनने की जरूरत पड़ सकती है। वहीं इन बातों का भी ध्यान रखें की आप कौनसे कलर के कपड़े के अंदर कौन सी कलर की ब्रा पहन रही है क्योंकि ये भी आपकी स्टाइलिंग पर काफी ज्यादा इफ़ेक्ट डालता है। अगर आप सफेद शर्ट के अंदर रेड कलर की लेस वाली ब्रा पहनी जाए तो देखने में आपको बहुत अटपटा लगेगा। इसलिए आप अपनी ड्रेस के हिसाब से ही अपनी ब्रा का कलर चुने।

इसके अलावा आप इन कपड़ों को ऐसे लॉन्जरी ड्रॉअर में रखें, जो बहुत भरा हुआ ना हो या फिर इन्हें हैंगर में टांगकर रखें। इसी आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी और आप आसानी से अपनी ब्रा पसंद करके पहन सकती है। वहीं जब आप ट्रेवल करें तो सूटकेस में कपड़ों के बीच रखने के बजाय इन्हें अलग से ब्रा बैग में रखें।