ट्रेंड में हैं हाई नेक ब्लाउज के ये डिजाइन, दीपिका से अदिति राव हैदरी तक बॉलीवुड डीवा भी हैं इस डिजाइन की फैन: High Neck Blouse
High Neck Blouse

Overview: ट्रेंड में हैं हाई नेक ब्लाउज के ये डिजाइन

Bollywood Inspired High Neck Blouse: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने अंदाज से सभी का दिल जीत लेती हैं। कई ऐसी एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड डीवाज के बीच भी स्टाइल ट्रेंड चलते हैं। इसी तरह से साड़ी और लहंगों के साथ आए दिन ब्लाउज के कुछ नए डिजाइन ट्रेंड में रहते हैं।

Bollywood Inspired High Neck Blouse: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने अंदाज से सभी का दिल जीत लेती हैं। कई ऐसी एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड डीवाज के बीच भी स्टाइल ट्रेंड चलते हैं। इसी तरह से साड़ी और लहंगों के साथ आए दिन ब्लाउज के कुछ नए डिजाइन ट्रेंड में रहते हैं।

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच वीनेक या रिवीलिंग ब्लाउज नहीं बल्कि हाई नेक डिजाइन वाले ब्लाउज ट्रेंड कर रहे हैं। अगर आप भी अपने स्टाइल से सभी के दिलों पर जादू करना चाहती हैं, तो आप भी इस लिस्ट में शामिल हो सकती हैं। आप बॉलीवुड डीवाज के लेटेस्ट हाईनेक ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। आइए देखें…

Also read: महारानी जैसे लुक के लिए ट्राई करें ये लेटेस्ट गोल्ड डिजाइन की नथुनी: Gold Nath Design

शिमर बोटनेक ब्लाउज

अगर आप हाई नेक ब्लाउज में भी कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं, तो आपको कैटरीना के इस ब्लाउज डिजाइन से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। राउंड हाई नेक वाला ये शिमर ब्लाउज कमाल का है। इसमें ब्लैक और ब्राउन शिमर वर्क है। इसे एक्ट्रेस ने काले रंग की शिफॉन साड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरती से स्टाइल किया है।

सीथ्रू हाईनेक ब्लाउज

ये ब्लाउज डिजाइन हाईनेक में काफी नया है। अगर आप भी अपने स्टाइल से सभी को हैरान करना चाहती हैं, तो आपको जान्हवी कपूर के इस इंब्रायड्री वाला सीथ्रू ब्लाउज स्टाइल करना चाहिए। फुल स्लीव वाला ये नेट ब्लाउज आप लहंगे के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

फुल स्लीव राउंडनेक ब्लाउज

अगर आप सिंपल ब्लाउज पहनना पसंद करते हैं, तो आप दीपिका के इस हाईनेक ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। इस स्टाइलिश ब्लाउज को आप अपने किसी भी ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं। इस ब्लाउज के साथ फुल स्लीव बहुत ही क्लासी लगेंगी।

हाईनेक कॉर्लर ब्लाउज

अगर आप हाईनेक के साथ कॉर्लर पहनना पसंद करते हैं, तो आपके लिए ये वाला ब्लाउज डिजाइन बेस्ट है। आप इसे पहनकर बहुत ही प्यारी लगेंगी। फॉर्मल लुक के लिए भी ये ब्लाउज डिजाइन काफी शानदार है। इसके साथ एक्ट्रेस ने नेट की साड़ी स्टाइल की है। किसी फॉर्मल ओकेजन के लिए आप इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

हाई टर्टलनेक ब्लाउज

टर्टल नेक ब्लाउज भी हाईनेक ब्लाउज ही है। जान्हवी का ये ब्लाउज बहुत ही खूबसूरत है। ब्लाउज पर पर्ल वर्क हो रखा है। हैवी स्टोनवर्क के साथ ये ब्लाउज बहुत ही रॉयल लुक दे रहा है। साथ में एक्ट्रेस ने इसे नेट की पीच साड़ी के साथ स्टाइल किया है। अगर आप किसी पार्टी में जाने वाली हैं, तो आपके लिए ये लुक परफेक्ट है। इसे आप किसी भी खास ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...