karwachauth looks
karwachauth looks

करवाचौथ (Bollywood actress looks for karwachauth) का त्योहार एक ऐसा अवसर होता है, जब हर विवाहित महिला खुद को कुछ इस तरह तैयार करना चाहती है कि बस उनका पति उन्हें देखता ही रह जाए। आपने भी करवाचौथ की ढेर सारी तैयारियां की होंगी, लेकिन क्या आपने अपने फाइनल लुक के बारे में सोचा है। चूंकि, इस दिन आपको पूरा दिन भूखा रहना होता है, ऐसे में आप बहुत हैवी आउटफिट पहनकर सहज महसूस नहीं कर पाती हैं। ऐसे में आप बॉलीवुड डीवाज के कुछ लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं और करवाचौथ पर खुद को स्टाइल कर सकती हैं-

विद्या बालन

सुहागन का लाल रंग के साथ एक खास रिश्ता होता इसलिए अगर आप करवाचौथ पर लाल रंग पहनना चाहती हैं तो विद्या बालन के इस लुक से आईडिया ले सकती हैं। इस लुक में विद्या बालन ने लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज को पेयर किया है। वहीं, एसेसरीज में उन्होंने गोल्डन टोन्ड चांदबाली पहनी है। अगर आप करवाचौथ पर रेड बनारसी साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ स्लीवलेस या फिर एंब्रायडिड ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं। वहीं एसेसरीज को थोड़ा हैवी लुक दें। मसलन, आप चोकर के साथ एक लॉन्ग नेकपीस पहन सकती हैं।

माधुरी दीक्षित

अगर आप करवाचौथ पर साड़ी नहीं लहंगी पहनना चाहती हैं, तो आप माधुरी दीक्षित के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं जिसमें उन्होंने हैवी एंब्रॉयडरी लाइट लैवेंडर कलर का लहंगा पहना है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने लहंगे और नेट चुनरी को स्टाइल किया है। वहीं, एसेसरीज में उन्होंने डायमंड एसेसरीज कैरी किया है। अगर आप करवाचौथ पर एक लाइट और एलीगेंट लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप इस लुक को आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर का यह लुक यकीनन आपको बेहद पसंद आएगा। इस लुक में करिश्मा ने आइवरी कलर का चिकनकारी लहंगा पहना है। चिकनकारी फेस्टिवल के लिए एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। आप भी करिश्मा की तरह चिकनकारी लहंगा पहन सकती हैं। करिश्मा ने व्हाइट कलर के लहंगे को स्टाइल किया है, लेकिन आप इसमें अन्य लाइट कलर्स को भी सलेक्ट कर सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज और हैवी एम्बेलिश्ड लुक इस लहंगे को बेहद खास बना रहा है।

मलाइका अरोड़ा

किसी भी शुभ मौके पर रेड के अलावा ग्रीन कलर पहनना भी काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, आज तक आपने अगर करवाचौथ पर ग्रीन कलर कैरी नहीं किया है तो इस बार आप मलाइका अरोड़ा की तरह इसे पहनें। इस लुक में मलाइका ने ग्रीन कलर की सीक्वेंस साड़ी को ओपन पल्लू स्टाइल में कैरी किया है। इसके साथ, मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। वहीं, इसके साथ मलाइका ने लेयर्ड हैवी नेकपीस लुक कैरी किया है। आप भी करवाचौथ पर लाइट मेकअप करें और अपने आउटफिट को ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनाएं।

हिना खान

हिना खान ने इस लुक में इंडो-वेस्टर्न लुक कैरी किया है, जो करवाचौथ के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकता है। अगर आप इस बार करवाचौथ पर एक अलग स्टाइल में खुद को तैयार करना चाहती हैं, ताकि आपके पति आप पर पूरी तरह से फिदा हो जाए, तो ऐसे में आप हिना खान के इस लुक से आइडिया ले सकती है। हिना खान ने रूबी रेड पेपलम स्टाइल टॉप को स्टाइल किया है जिस पर खूबसूरत थ्रेड वर्क  किया गया है। फ्लोरल लुक उनके टॉप पर बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। हिना ने इसके साथ फ्लेयर्ड प्लाजो और मैचिंग चोकर स्टाइल दुपट्टा टीमअप किया है। लाइट मेकअप और मांगटीका उनके इस लुक को बेहद अच्छी तरह कॉम्पलीमेंट कर रहा है।

सारा अली खान

सारा अली खान का यह लुक बेहद ही खूबसूरत लग रहा है और आप इस करवाचौथ इस लुक को भी अपना सकती हैं। सारा ने इस लुक में रेड कलर के लहंगे को स्टाइल किया है। सारा ने स्लीवलेस सीक्वेंस स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ मैचिंग लहंगे और शीयर दुपट्टे को टीमअप किया है। इसके साथ उन्होंने डायमंड नेकपीस और इयररिंग्स को बतौर एसेसरीज कैरी किया है। इस लुक में उन्होंने लाइट मेकअप किया है और पोनीटेल हेयर बनाया है।

अनन्या पांडे

अगर आप करवाचौथ पर इंडियन वियर को एक ट्विस्ट के साथ कैरी करना चाहती हैं, तो अनन्या पांडे के इस लुक से आइडिया लें। इस लुक में अनन्या ने सिनेमल कलर की ट्यूल स्कर्ट के साथ डबका व सीक्वेंस बस्टियर को पहना है। अपने लुक को और भी अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने वेलवेट जैकेट का पेयर किया है। अनन्या का ये लुक काफी यूनिक है और इसलिए करवाचौथ पर आपके स्टाइल को खास बना सकता है। आप अनन्या की तरह लहंगे के साथ चोकर को पेयर कर सकती हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...

Leave a comment