फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में आपने खुद के लुक को चारचांद लगाने की भी तैयारी शुरू कर दी होगी। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं इस फेस्टिव सीजन के टॉप 5 एथनिक लुक। ये ऐसी ड्रेस हैं, जो पहनने के बाद आपको खुद से प्यार हो जाएगा। इन सभी लुक पर चलिए डालते हैं एक नजर-
नेट के साथ बेस्ट कलर कॉम्बिनेशन

इस सूट का रंग भले ही नारंगी या लाल जैसा पारंपरिक फेस्टिव कलर नहीं है लेकिन, इस रंग की रौनक ही कुछ और है। और ये आपको फेस्टिवल के लिए अच्छे से तैयार कर देगा। इसकी बांहों में नेट लगा है जो इस पर सफेद और गुलाबी रंग से किया गया काम इस ड्रेस को सुंदर बनाता है। इसमें स्लीक पैंट दी गई है तो उस पर भी ऐसा ही काम किया गया है। गजरी कलर की चुन्नी सूट के साथ पूरी तरह से मैच करती है।
सिंपल-सोबर ग्रीन

ग्रीन का ये शेड हमेशा ही अच्छा लगता है। इस रंग के साथ ही मानो पूरी ड्रेस फेस्टिव सीजन के लिए तैयार हो जाती है। मगर इसमें की गई इम्ब्रोइडरी के साथ ये ड्रेस कुछ ज्यादा ही अच्छी लगने लगती है। इसमें शरारा मैच किया गया है जिसके लुक तो बेहतर होता ही है, आराम भी रहता है। ये ड्रेस सिंपल, सोबर का सबसे अच्छा उदाहरण है। इसके साथ मैचिंग की बजाय गोल्डन या गोल्डन-ग्रीन कलर की ज्वेलरी पहनना सही रहेगा।
पीच कलर भाएगा खूब

पीच कलर आपको बिलकुल अलग सा लुक जरूर देगा। इस ड्रेस में एक अलग ही सिंप्लीसिटी मिलती है। इसको पहनकर आप तुरंत ही फेस्टिव रेडी हो जाएंगी। इसके लिए आपको ज्वेलरी भी अभूत भरी पहनने की जरूरत नहीं है। बस आप किसी गाढ़े रंग की ज्वेलरी पहनें वो भी सिर्फ कानों पर। इसके बाद आपको हेयर स्टाइल की भी जरूरत नहीं होगी बस आप बालों को खुला छोड़ दें, इससे ही काम बन जाएगा।
फेस्टिव वाली साड़ी

इस साड़ी का रंग ही अपने आप में बेहद सुंदर और त्योहारों के हिसाब से है। इसमें कई रंगों का मेल है जो सभी त्योहारों में आमतौर पर पहनें ही जाते हैं। इन रंगों के बीच में छोटा-छोटा वर्क है तो बॉर्डर में भी नीले और सिल्वर रंगों से कढ़ाई की गई है।
गुलाबी रंग का आरामदायक सूट

ये सूट कॉटन का है जो कि आरामदायक होता है। इसकी बनावट भी कुछ ऐसी है कि ये पहनकर देर तक रहने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। इस पर हल्का काम किया गया है और पाइपिन भी गोल्डन है इसलिए इसका फेस्टिवल में अच्छा लगना तो तय है।
