हाई नेक ब्लाउज़ के अमेज़िग पैटर्न

कुछ हाई नेक ब्लाउज़ बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं, जिनके न्यू स्टाइल हम आपको बताने जा रहे हैं।

High Neck Blouse Designs: साड़ी हो या लहंगा हो जब तक ब्लाउज एकदम सही परफेक्ट लुक में ना हो वह अजीब सा लगता है। फैशन डिज़ाइनर से लेकर आम दर्जी तक अपने पास ब्लाउज़ डिजाइन के बहुत सारे विकल्प रखते हैं और बाजार में भी आए दिन नए और अनोखे डिज़ाइन देखने को मिलते हैं, परंतु मौसम परिवर्तन के अनुसार डिज़ाइन भी बदलते रहते हैं। ऐसे में कुछ हाई नेक ब्लाउज बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं, जिनके न्यू स्टाइल हम आपको बताने जा रहे हैं।

प्रिंटेड फ्लोरल ब्लाउज़ डिज़ाइन

फ्लोरल डिजाइन कभी भी आउट ऑफ ट्रेड नहीं होता है और यह किसी मौसम पर निर्भर नहीं करता है। इसे सिलवाने के लिए केवल थोड़ा सा बदलाव करना होता है। इसमें आप हाई नेक पर शार्ट फ्रिल बनवा सकते हैं। यह आपके गले को पूरी तरह से कवर करने में सक्षम होता है।

डिफरेंट कलर्स के हाई नेक

इस तरह का पीच रंग का हाई नेक लाइन ब्लाउज बहुत ही ज्यादा दिखने में शानदार लगता है। अगर आप इस ब्लाउज को स्लीवलैस नहीं बनवाना चाहते हैं तो आप फुल स्लीव भी बना सकते हैं। इसे आप विंटर में डार्क रंग की साड़ी के साथ पहन सकते हैं।

हाई नेक ग्रीन ब्लाउज़

अगर आप अपने ब्लाउज को और भी ज्यादा सुंदर बनाना चाहते हैं तो आपको यह डिजाइन जरूर पसंद आएगा। इसमें हाई नेक और फ्रंट जाल का बहुत ही अच्छा कॉन्बिनेशन है जो साड़ी में चार चांद लगा देता है।

पिंक हाई नेक ब्लाउज़

संगीत कॉकटेल और अन्य खास अवसर पर इस तरह के ब्लाउज को पहना जा सकता है। यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित होता है। इसमें आस्तीन को भी एक अलग और सुंदर रूप दिया जा सकता है।

W हाई नेक ब्लाउज़

यह ब्लाउज डिजाइन बहुत ही ज्यादा यूनिक होता है। इस डिजाइन को बनाने के लिए किसी खास फैब्रिक या किसी खास चीज की जरूरत नहीं होती है। इसे सिंपल फैब्रिक से बनाया जा सकता है।

ज्वेल नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन

अगर आप सिंपल साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज की तलाश कर रहे हैं तो इस तरह का डिजाइन बहुत ही अच्छा नजर आता है। हाफ स्लीव डिजाइन का यह कांबिनेशन बहुत सुंदर लगता है।

व्हाइट हाई नेक प्लेटेड ब्लाउज़

यह दिखने में एकदम परफेक्ट लुक देता है। अगर आप कामकाजी महिला है तो इससे आप अपनी साड़ी को स्टाइलिश बना सकती हैं।

कॉलर स्टाइल हाई नेक ब्लाउज़

कॉलर स्टाइल वाले ब्लाउज को फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक से बनवाएं या फिर किसी अन्य प्रिंट में इसका आकर्षण बिल्कुल भी कम नहीं होता है। इसे फैंसी लुक देने के लिए आप डार्क रंग का चुनाव कर सकते हैं।

ब्लैक हाई नेक ब्लाउज़

काले रंग का हाई नेक ब्लाउज जैकेट स्टाइल देता है। अगर आप चाहे तो इसकी जैकेट अलग से भी बनवा सकते हैं या फिर इसे ब्लाउज़ के संग ही सिलवा सकते हैं।

डिज़ाइनर एक्वा ब्लू ब्लाउज़

सिंपल साड़ी के लुक को अगर आप डिज़ाइनर बनाना चाहती हैं तो इसके लिए ब्लाउज में नेक लाइन आस्तीन पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है। इस तरह के ब्लाउज़ को आपको अपनी साड़ी के संग बनवाने चाहिए। यह एक अलग ही लुक देते हैं और साड़ी एकदम स्टाइलिस्ट नजर आती है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...

Leave a comment