समर के लिए परफेक्ट हैं मलाइका के ये लुक्स

आज हम आपको मलाइका अरोड़ा के कुछ ऐसे समर आउटफिट के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप वार्डरॉब का हिस्सा बना सकती हैं।

Malaika Arora Summer Looks: गर्मियां शुरू होते ही सभी का वॉर्डरोब अपडेट हो जाता है। खासतौर पर मलाइका अरोड़ा गर्मी के मौसम में ऐसे नए-नए स्टाइल के कपड़े पहनती हैं, जिसमें वह काफी कूल नजर आती हैं। उनका फैशन सेंस गजब का है, जिस वजह से फैंस उन्हें नए आउटफिट में देखना काफी पसंद करते हैं। चाहे वे वर्कआउट वियर हो, ट्रैवल वियर हों, मॉकटेल गाउन्स या नॉर्मल आउटिंग में पहने गए कपड़े, मलाइका के स्टाइल को नजरअंदाज करना मुश्किल होता है। आज हम आपको मलाइका अरोड़ा के कुछ ऐसे समर आउटफिट के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप वार्डरॉब का हिस्सा बना सकती हैं।

ऑफ शोल्डर टॉप और शॉर्ट्स




मलाइका का यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने व्हाइट ऑफ शोल्डर टॉप और मिनी माइक्रो शॉर्ट्स पहनी थी। इस टॉप में नेकलाइन पर ऐड की गई एक्सट्रा फ्रिल उनके लुक में स्टाइल बढ़ाने का काम कर रहा था। गर्मी के लिहाज से मलाइका का यह आउटफिट काफी परफेक्ट है, जिसमें उनके सेक्सी लेग्स भी दिखाई दे रहे थे।

ट्रांसपेरेंट ड्रेस

मलाइका इस ब्लैक ट्रांसपेरेंट गाउन में खूबसूरत लग रही हैं। ये स्लिट और शीयर लुकिंग ड्रेस उनके लुक को बोल्ड बनाने का काम कर रही थी। आपके वॉर्डरोब में मलाइका का यह ड्रेस जरूर होना चाहिए, जो आपको पार्टी में एक गॉर्जियस लुक देगा।

ट्यूल गाउन


मलाइका ने हाल ही में फोटोशूट कराया है, जिसमें उन्होंने लाइट ग्रीन कलर की गाउन पहनी थी। इस डिजाइनर ट्यूल गाउन को अभिनेत्री ने फैशन डिजाइनर Millia London के कलेक्शन से पिक किया था, जिसके शीयर होने के कारण उनका लुक बोल्ड लग रहा था। इस गाउन में हॉल्टर नेक लाइन दिया गया था, जिसमें शियर फैब्रिक के साथ फ्री डिटेलिंग की गई थी। आप भी इस लाइट वेटेड गाउन को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

क्रॉप टॉप और स्कर्ट

मलाइका का कैजुअल लुक भी काफी ज्यादा फेमस है, जिसमें उन्होंने स्पेगेटी क्रॉप टॉप के साथ थाई-हाई साइड स्लिट वाली मिनी स्कर्ट पहनी है। इस ऑफ व्हाइट ड्रेस में मलाइका काफी ग्लैमरस लग रही है।

बैकलेस मटैलिक ड्रेस

महिलाएं अपने वॉर्डरोब में मलाइका की बैकलेस मटैलिक ड्रेस भी शामिल कर सकती है। इस ड्रेस में हॉल्टर नेक बॉडी हगिंग गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन भी दी गई थी। आप इस ड्रेस में काफी सेक्सी नजर आएंगी, जो समर के लिए परफेक्ट है।

येलो हाई स्लिट ड्रेस

समर में महिलाओं का फेवरेट कलर येलो होता है। आप भी मलाइका की तरह इस हाई स्लिट ड्रेस को अपने वॉर्डरोब में शामिल करके कूल लग सकती हैं। अगर आप इतनी हाई-स्लिट ड्रेस पहनने में कंफर्टेबल नहीं है, तो आप कोई भी येलो मैक्सी ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं।

ऑफ व्हाइट जंपसूट

अगर आप अपने ऑफिस के काम से बाहर जा रही हैं, तो आप इस ऑफ व्हाइट जंपसूट को ट्राई कर सकती हैं। समर में इस लुक को कैरी करने के लिए आप मेकअप न्यूड रखें।

कट आउट मिनी ड्रेस

मलाइका हाल में सिंपल समर आउटफिट में नजर आई थी, जिसमें उन्होंने रेड कलर की कट आउट मिनी ड्रेस पहनी थी। इस कॉलर वाली ड्रेस में एक टाइट नोट है और मिड्रिफ कटआउट भी है। मलाइका ने ड्रेस के साथ बेल्ट भी पेयर अप किया था, जो उन्हें ब्यूटीफुल लुक दे रहा हैं।

क्रॉप टॉप और ग्लिटर पैंट

मलाइका का यह समर लुक काफी फैशनेबल है। जहां उन्होंने ऑफ वाइट कलर की कीके क्रॉप टॉप के साथ ग्लिटर वाली पेंट पहना है। मलाइका इस ड्रेस में काफी स्टाइलिश और कुल लग रही है।

मलाइका अरोड़ा के यह सभी समर आउटफिट आपको अपने वॉर्डरोब में शामिल करनी चाहिए, क्योंकि यह आपको इस चिलचिलाती गर्मी में काफी कूल लुक देंगे।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...

Leave a comment