BOLLYWOOD ACTRESS
BOLLYWOOD ACTRESS

Celebrity Fashion: सेलिब्रिटीज का फैशन और उनके लुक आम लोगों पर काफी असर रहता है। फिल्‍मों से लेकर उनकी निजी जिंदगी में पहने गए आउटफिट लोगों को प्रेरित करते हैं। अब जबकि गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। कई सेलिब्रिटीज अलग अलग मौकों पर व्‍हाइट आउटफिट में नजर आए हैं। उनके ये आउटफिट गर्मियों में कूल लुक पाने के लिए परफैक्‍ट हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि आप भी इन सेलिब्रिटीज की व्‍हाइट लॉन्‍ग बोहो स्‍टाइल ड्रेस से व्‍हाइट को-आर्ड ड्रेस इन गर्मियों में ट्राई कर सकती हैं।

READ ALSO: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक मचाया है इन हुस्नपरियों ने डंका: Bollywood Divas Looks

हाल ही में सारा अली खान व्‍हाइट लूज शर्ट और ट्राउजर में नजर आई थीं। उनका ये लुक गर्मियों में परफैक्‍ट लुक है। फ्रैंड्स के साथ मूवी के लिए जाना हो या शॉपिंग पर सारा अली खान की ये ड्रेस आपके लिए एकदम सही रहेगी।  

MALAIKA ARORA
MALAIKA ARORA

मलाइका अरोड़ा की फिटनेस और स्‍टाइल उन्‍हें सबसे अलग बनाती है। 50 साल की मलाइका किसी भी ड्रेस में लोगों का ध्‍यान खींचने में कामयाब रहती हैं। हाल ही में उन्‍हें व्‍हाइट लॉन्‍ग ड्रेस में देखा गया। उनकी ये बोहो स्‍टाइल कॉटन ड्रेस डेआउट के लिए परफैक्‍ट ड्रेस है।

आलिया भट्ट न सिर्फ अपनी अदाकरी बल्कि अपने स्‍टाइल स्‍टेटमेंट से भी अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं। हाल ही में आलिया ने एक ऑफ व्‍हाइट चिकनकारी शर्ट के साथ ऑफ व्‍हाइट कारगो पैंट में फोटो शूट करवाया। चिकनकारी ड्रेसेज गर्मियों के लिए अच्‍छी होती हैं और वेस्‍टर्न वियर में ये आपका स्‍टाइल और भी बढ़ाएगी।

कृति सेनन भी उन एक्‍ट्रेसेज में से हैं जिनका फैशनसेंस और ड्रेसेज फैंस को भाते हैं। हाल ही में कृति एक व्‍हाइट खूबसूरत को ऑर्ड सेट में स्‍पॉट हुईं। व्‍हाइट लॉन्‍ग साइड नॉट स्‍टाइल के साथ क्राप टॉप गर्मियों में पार्टीज के लिए परफैक्‍ट है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...