समर सीजन शुरू होने वाला है और इसी के साथ सभी हॉलिडे प्लान करने में जुटे हैं। किसी भी युवती के लिए हॉलिडे पर जाना एक बड़ा टास्क होता है, क्योंकि उन्हें बाकी सारी तैयारियों के साथ अपनी हॉलिडे पैकिंग को भी खास बनाना होता है। हॉलिडे पर ड्रेसेज ऐसी होनी चाहिए जिसमें आप कूल भी दिखें साथ ही गॉर्जियस भी। अगर आप भी इसी दुविधा में हैं तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर से हॉलिडे आउटफिट के सीक्रेट।
बीच हॉलिडे के लिए परफेक्ट लुक
अमायरा भले ही लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन वे सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। अमायरा ट्रैवलिंग की शौकीन हैं और अक्सर अपनी फोटोज में वह कूल पोज देती नजर आती हैं। ऐसे में उनकी हॉलिडे वार्डरोब काफी शानदार है। अपने लुक्स के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट करने वाली यह एक्ट्रेस हॉलिडे पर कंफर्ट फैशन में विश्वास रखती है और काफी कंफर्टेबल कपड़े वियर करती हैं। अपनी गोवा ट्रिप के लिए अमायरा ने बहुत ही कूल शॉर्ट ड्रेस वियर किया। फ्लोरल प्रिंट्स वाली यह ड्रेस बीच हॉलिडे के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस फुल स्लीव्स ड्रेस की प्लंजिंग नेकलाइन इसे काफी समरी लुक दे रही है। साथ में लगाए सनग्लासेस परफेक्ट मैच है। एक्सेसरीज में अमायरा ने स्टेटमेंट हूप इयररिंग्स चुने हैं। हॉलिडे के कंफर्ट को ध्यान रखते हुए उन्होंने ब्यूटीफुल फ्लैट फुटवियर पहने।
डेनिम शॉर्ट्स है बेस्ट
हॉलिडे पर जा रही हैं तो अपने साथ डेनिम शॉर्ट्स ले जाना कभी ना भूलें। डेनिम शॉर्ट्स आप किसी भी टॉप और क्रॉप टॉप के साथ वियर कर सकती हैं। अपनी थाईलैंड ट्रिप पर अमायरा ने डेनिम शॉर्ट्स को बैकलेस टॉप के साथ पेयर किया। कंफर्टेबल रहने के लिए उन्होंने स्नीकर्स चुने। साथ में एक बैग से अपना लुक कंप्लीट किया। इस दौरान उन्होंने मिनिमम मेकअप और ज्वेलरी लुक चुना, जो हॉलिडे के लिए बेस्ट रहता है।
फ्रॉक में आप दिखेंगी स्टाइलिश
एक कूल फ्रॉक न सिर्फ आपके लुक को बल्कि आपकी पिक्चर्स को भी परफेक्ट बना सकती है। इसलिए आपने साथ एक कूल प्रिंट वाली शॉर्ट फ्रॉक जरूर कैरी करें। इसी रूल को फॉलो करते हुए अमायरा ने आइवरी कलर की शॉर्ट फ्रॉक चुनी, जिसपर खूबसूरत ब्लू फ्लावर प्रिंट है। यह हॉलिडे के लिए कंफर्टेबल आउटफिट है। नूडल स्ट्रैप और कमर पर रुच्ड डिटेलिंग इसे स्टाइलिश बना रही हैं। अमायरा ने इसके साथ मिनिमम मेकअप और ज्वेलरी लुक चुना। आप भी अमायरा के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं।
समर में हॉट दिखना तो बनता है
समर आउटिंग हो, लंच ब्रंच हो या फिर हॉलिडे, आपकी वार्डरोब में एक हॉट ड्रेस होना तो बनता है। अमायरा की यह ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स ड्रेस उसी कड़ी में शामिल करने के लिए परफेक्ट आउटफिट है। ऑफ व्हाइट कलर की इस फलोरल प्रिंट ड्रेस में खासियत थी इसकी सिंपल और एलिगेंट स्टाइल। इस ऑफ शोल्डर ड्रेस पर रुच्ड डिटेलिंग की गई थी, साथ में बहुत ही स्टाइलिश स्लीव्स थीं, जो ड्रेस को ग्लैमरस बना रही थीं।
कॉटन फ्रॉक देगी कंफर्ट
कॉटन फ्रॉक से कंफर्टेबल भला क्या होगा! अमायरा की यह बैकलेस लॉन्ग फ्रॉक भी हॉलिडे के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। फ्रॉक के बॉटम पर बनी फ्रिल इसका लुक बढ़ा रही हैं। आप अपनी पसंद का कोई भी प्रिंट चुन सकती हैं, हालांकि बेहतर होगा कि आप ब्राइट कलर चुनें। इस टाइप की लॉन्ग फ्रॉक काफी स्टाइलिश लगती है और कंफर्टेबल भी होती हैं।
व्हाइट हमेशा ट्रेंडिंग
व्हाइट एक ऐसा कलर है जो हमेशा ही ट्रेंड में रहता है और अगर आप भी अपने हॉलिडे पर फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो अपने साथ व्हाइट ड्रेस जरूर कैरी करें। अगर बोल्ड लुक चाहती हैं तो अमायरा की तरह ये स्ट्रिंग पैटर्न ड्रेस वियर कर सकती हैं। यह लुक किसी भी बीच हॉलिडे के लिए परफेक्ट है।
कलर्स के साथ खेलें
कलर्स के साथ खेलना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप भी अमायरा की तरह मल्टी कलर ड्रेस चुन सकती हैं। इस नूडल स्ट्रैप बैकलेस ड्रेस में अमायरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस बॉडीकॉन ड्रेस में अमायरा ने अपनी फिटनेस और फिगर फ्लॉन्ट किया। बॉडीकॉन ड्रेसेज इन दिनों ट्रेंड में भी हैं। परफेक्ट हॉलिडे लुक के लिए एक्ट्रेस ने फ्लैट फुटवियर चुने। स्टेटमेंट इयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया।
निटेड ड्रेस में दिखे स्टाइलिश
निटेड ड्रेस इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप बीच हॉलिडे पर जा रही हैं तो एक निटेड ड्रेस अपने साथ जरूर कैरी करनी चाहिए। ये ड्रेस काफी स्टाइलिश लगती है और इसे पहनकर आप भी हॉट फोटोशूट करवा सकती हैं। अमायरा ने अपने बीच हॉलिडे के लिए आॅफ व्हाइट कलर की निटेड ड्रेस चुनी। इस ड्रेस में निटेड स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस ने स्टाइलिश निटेड हॉल्टर नेक टॉप कैरी किया। लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने पैर में निटेड एंकलेट पहनी। अमायरा ने नो ज्वेलरी लुक चुना।
जंपसूट है स्टाइल स्टेटमेंट
अपनी ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान अमायरा ने बहुत ही शानदार आउटफिट्स अपने साथ कैरी किए। उन्होंने स्टाइलिश बैकलेस जंपसूट भी अपनी वार्डरोब में शामिल किया। जंपसूट हमेशा से ही हॉलिडे के लिए परफेक्ट आउटफिट माना जाता है। यह न सिर्फ आपको अच्छा लुक देता है, बल्कि ये पहनने में काफी कंफर्टेबल भी होता है। आप भी अमायरा की तरह प्रिंटेड जंपसूट ट्राई कर सकती हैं।
लेदर पैंट है लेटेस्ट ट्रेंड
लेदर आउटफिट्स का ट्रेंड एक बार फिर से लौट आया है। अगर आप किसी हिल स्टेशन पर हॉलिडे प्लान कर रही हैं तो अपने साथ लेदर आउटफिट कैरी करें, हालांकि गर्म जगहों पर इसे ले जाना अवॉइड करें। ठंडी वादियों में ये आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देंगे। अमायरा ने लेदर हाई वेस्ट पैंट के साथ ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप वियर किया। हाई वेस्ट पैंट्स में आपकी हाइट लंबी लगती है।
स्कर्ट विद स्टाइलिश टॉप
स्कर्ट के साथ स्टाइलिश टॉप आपको परफेक्ट पिक्चर लुक देगा। हॉलिडे पर गॉर्जियस दिखना है तो आप ब्राइट कलर का स्कर्ट विद टॉप कैरी करें। अमायरा ने ब्राइट येलो कलर की प्रिंटेड थाई स्लिट स्कर्ट के साथ स्टाइलिश टॉप पहना। यह लुक काफी अच्छा लगता है।
प्रिंटेड प्लाजो के साथ क्रॉप टॉप
प्लाजो समर सीजन में काफी कंफर्टेबल रहते हैं और अच्छे भी लगते हैं। इसकी खासियत यह है कि इसके साथ आप कोई भी टॉप कैरी कर सकती हैं। अमायरा की तरह आप भी ब्राइट मल्टी कलर प्लाजो के साथ सिंपल टॉप पहन कर कूल हॉलिडे लुक पा सकती हैं।
कंफर्ट फैशन को चुनें
अमायरा की तरह आप भी हॉलिडे पर कंफर्ट आउटफिट पर ध्यान दें। एक लेनिन प्लाजो के साथ स्टाइलिश ब्रालेट अच्छा ऑप्शन है। साथ में अमायरा ने कॉन्ट्रास्ट में ग्रीन कलर की स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनी। यह लुक सुपर कूल है।
