शहनाज गिल की थाईलैंड हॉलिडे की तस्वीरें हैं सुपर कूल, सिंपल एंड स्वीट अंदाज है कातिलाना: Shehnaaz Thailand Photos
Shehnaaz Thailand Photos

Shehnaaz Thailand Photos: चुलबुली, बिंदास, खुशमिजाज एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों थाईलैंड ट्रिप पर हैं और क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। अपने फैंस के साथ हमेशा जुड़ी रहने वाली शहनाज लगातार अपनी ट्रिप्स की शानदार फोटोज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर रही हैं। इन फोटोज और वीडियो की खास बात यह है कि सभी में शहनाज नो मेकअप लुक में हॉलिडे मूड में नजर आ रही हैं। उनके कूल आउटफिट्स हर गर्ल के लिए हॉलिडे पर वियर करने के लिए परफेक्ट हैं। तो चलिए देखते हैं शहनाज के ये सुपर कूल स्टाइल्स और सीखतें हैं उन्हीं से कुछ टिप्स।

हर आउटफिट लें ​अलग तरह का

30 साल की शहनाज ने अपने हॉलिडे वार्डरोब में फ्लोरल प्रिंट से लेकर रेड हॉट ड्रेस, लेनिन पैंट्स से लेकर एम्ब्रायडरी आउटफिट्स सब शामिल किए हैं। किसी भी हॉलिडे पर जाने का यह परफेक्ट तरीका है, इससे आपकी ड्रेसेज रिपीट नजर नहीं आती हैं और आपकी फोटोज भी काफी डिफरेंट हो जाती हैं। अगर आप भी हॉलिडे पर जा रही हैं तो शहनाज की यह ट्रिक्स फॉलो करना न भूलें। प्रिंट्स इन दिनों ट्रेंड में हैं, इसलिए प्रिंटेड ड्रेसेज जरूर अपने साथ कैरी करें।

लेनिन पैंट विद लूज शर्ट

हॉलिडे होते हैं कूल रहने के लिए, शहनाज ने भी इस बात को फॉलो किया। उन्होंने इस पूरी ट्रिप पर बहुत ही कूल और कंफर्टेबल कपड़े चुनें। ऑफ व्हाइट लेनिन पैंंट के साथ एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर की लूज लेनिन शर्ट वियर की। नो मेकअप-नो ज्वेलरी लुक में शहनाज बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि अपने लुक्स में कुछ स्टाइल जोड़ने के लिए उन्होंने स्टाइलिश हेयर स्टाइल अपनाई और हेयर स्ट्रिंग लगवाए। एक ​स्लिंग बैग से अपने लुक को कंप्लीट किया।

फ्लोरल प्रिंट हैं बेस्ट

हॉलिडे पर डार्क फ्लोरल प्रिंट्स हमेशा अच्छे लगते हैं, खासकर की जब आप किसी बीच हॉलिडे पर हो तब। शहनाज ने भी फुकेत में यह कूल फ्लोरल प्रिंट ड्रेस वियर की। इस लूज शर्ट पैटर्न ड्रेस के वाइब्रेंट कलर्स समुद्र के नीले पानी के बैकग्राउंड के साथ बहुत ही शानदार लग रहे थे। इस फोटो को शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन लिखा, प्यारे समुद्र, धन्यवाद हमें छोटा, विनम्र, प्रेरित और नमकीन महसूस कराने के लिए। इस दौरान भी शहनाज ने नो मेकअप और नो ज्वेलरी लुक ही अपनाया।  

रेड हॉट लुक तो बनता है

जब आप बीच हॉलिडे पर जाते हैं तो हॉट फोटोशूट करवाना तो बनात है। ऐसे में भला शहनाज इसमें पीछे कैसे रहतीं। उन्होंने फुकेत के कोरल आइलैंड पर रेड हॉट नूडल स्ट्रैप ड्रेस वियर की। इस शॉर्ट ड्रेस की प्लंजिंग नेकलाइन इसे सुपर हॉट बना रही थी। शहनाज ने इस ड्रेस में कई फोटोज शेयर किए हैं।

बैकलेस लॉन्ग फ्रॉक

शहनाज की यह प्रिंटेड बैकलेस ड्रेस समर हॉलिडे के लिए परफेक्ट है। डिजाइनर श्रुति संचेती की इस बैकलेस ड्रेस की नूडल स्ट्रैप और प्लंजिंग नेकलाइन इसे स्टाइलिश बना रही थी। इसके साथ शहनाज ने स्टेटमेंट रिंग्स वियर कीं। हालांकि इस बार भी वह मेकअप से दूर नजर आईं।

फ्रिल फ्रॉक है अच्छा ऑप्शन

समर हॉलिडे पर जा रही हैं तो आप फ्रिल फ्रॉक साथ ले जाना न भूलें। ये काफी कूल लुक देती हैं और ट्रेंडिंग भी हैं। शहनाज ने आइवरी और ऑरेंज कलर की शॉर्ट फ्रिल फ्रॉक वियर की जो काफी स्टाइलिश लग रही थी। वहीं नाइट आउट के लिए किसी का भाई किसी की जान की एक्ट्रेस शहनाज ने आॅल ब्लैक लुक चुना। उन्होंने कंफर्ट ब्लैक पैंट के साथ एम्ब्रॉयडरी वाली शर्ट वियर की। शहनाज का यह लुक भी काफी गॉर्जियस नजर आया। शर्ट की एम्ब्रॉयडरी ने उनके सिंपल लुक को भी डिफरेंट बना दिया।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...