Shehnaaz Gill Hospitalized
Shehnaaz Gill Hospitalized

Overview: शहनाज़ गिल अस्पताल में भर्ती, फैंस की बढ़ी चिंता

बिग बॉस फेम शहनाज़ गिल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। भाई शहबाज़ ने तस्वीर शेयर की, फैंस कर रहे हैं जल्द ठीक होने की दुआ।

Shehnaaz Gill gets Hospitalized: ‘बिग बॉस 13’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली और अब बॉलीवुड में एक्टिव शहनाज़ गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई, उनके फैंस घबरा गए और उनकी सलामती की दुआ करने लगे।

Brother Shahbaz shared a picture from the hospital
Brother Shahbaz shared a picture from the hospital


शहनाज़ की अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी उनके भाई शहबाज़ बदेशा ने इंस्टाग्राम पर दी। उन्होंने एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें शहनाज़ अस्पताल के बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा- “Get well Soon”। इसके बाद उनकी ये स्टोरी वाली तस्वीर वायरल हो गई है और फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं कि उन्हें क्या हुआ है।

फिलहाल शहनाज़ की तबीयत खराब होने की असली वजह सामने नहीं आई है। किसी भी आधिकारिक बयान में यह नहीं बताया गया है कि उन्हें किस वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन तस्वीर देखकर साफ है कि वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं।

 Karanvir Mehra Visits Shehnaaz Gill in Hospital
Karanvir Mehra Visits Shehnaaz Gill in Hospital

जैसे ही तस्वीर सामने आई, शहनाज़ के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर दुआओं की बाढ़ ला दी। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक, हर जगह #ShehnaazGill ट्रेंड करने लगा। फैंस ने उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थनाएं कीं और लिखा कि वह जल्द पहले जैसी हंसती-मुस्कुराती नज़र आएं।

इस बीच अभिनेता करणवीर मेहरा ने शहनाज़ की सेहत का हाल जानने के लिए अस्पताल का रुख किया। करणवीर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए न केवल अपनी चिंता जाहिर की बल्कि शहनाज़ की ताक़त और जिंदादिली की भी तारीफ़ की। उन्होंने कैमरे के सामने भावुक होते हुए कहा कि उन्हें बस अपने फैंस से एक ही बात चाहिए कि वे दिल से शहनाज़ की सलामती की दुआ करें। वीडियो में करणवीर ने शहनाज़ का हाथ दिखाया जो पट्टियों से ढका हुआ था, और वहीं पास में मेडिकल उपकरण रखे हुए थे। शहनाज़ ने थोड़ी शर्माते हुए कैमरे से मुंह छिपाया और मुस्कुराते हुए कहा- “हंंसा रहा है मुझे।”  

करणवीर ने इस दौरान शहनाज़ को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे जल्द ही साथ में जश्न मनाएंगे। बता दें कि करणवीर मेहरा, जिन्होंने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की थी, इन दिनों सफलता की सीढ़ियां लगातार चढ़ते जा रहे हैं।  

वहीं शहनाज़ गिल की बात करें तो उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ में अपने बेबाक अंदाज से सभी का दिल जीत लिया था। इसके बाद वे ‘थैंक यू फॉर कमिंग’, ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसी फिल्मों में नज़र आईं और बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई। शहनाज़ को सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग प्राप्त है। उनके हर पोस्ट पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं।

शहनाज़ की ज़िंदगी में सिद्धार्थ शुक्ला की भूमिका को कोई नहीं भूल सकता। बिग बॉस 13 में उनकी केमिस्ट्री ने लोगों को भावुक कर दिया था। सिद्धार्थ की असमय मृत्यु ने शहनाज़ को गहरा सदमा दिया, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे खुद को संभाला और आगे बढ़ीं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...