‘बिग बॉस 13′ ने इस बार बहुत टीआरपी बटोरी और उसका सारा क्रेडिट जाता है शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स को। तभी तो शो के एंटरटेनर शहनाज गिल और पारस छाबड़ा को ‘कलर्स चैनल’ अपने आप से अलग नहीं करना चाहता और इन दोनों को लेकर अपना दूसरा शो ‘मुझसे शादी करोगे’ शुरू कर चुका है, जिसमें शहनाज और पारस अपनी दुल्हन और दुल्हनिया की तलाश में हैं।
अब इस बीच पारस छाबड़ा से इंटरव्यू करके बाते करना तो बनता था। तो बातों-बातों में जब उनसे ‘बिग बॉस 13′ से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए, तो देखिए क्या रहा उनका जवाब।
अब यह तो हम सभी जानते हैं कि पारस शो में आखिरी में आकर शो से 10 लाख लेकर बाहर हो गए थे। लेकिन सवाल तो जब उठे थे कि सिद्धार्थ शुक्ला को शो का विनर बनाया गया था। जिसके चलते दर्शकों का कहना था कि ‘बिग बॉस 13’ बायस्ड शो है।
तो इस बारे में जब पारस से पूछा गया कि उनका इस बारे में क्या कहना है तो देखिए उन्होंने क्या जबाव दिया। पारस के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को फिक्स्ड विनर कहने की बात गलत है। पारस ने कहा- अगर शो फिक्स्ड होता तो मैं अपना फिक्स करवाकर जाता। मैं क्यों हारकर नेशनल टेलीविजन पर अपनी बेइज्जती करवाता।
”अगर सच में फिक्सिंग होती हो सीजन शुरू होने से पहले ट्रॉफी के लिए बोली लगाई जाती। सभी ट्रॉफी को खरीदने के लिए उतारू होते। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है। कुछ फिक्सिंग नहीं है। यह सब बेकार की बातें हैं।”
पारस ने बताया कि आप शो में जाकर जो अपनी पर्सनैलिटी दिखाते हो उसके आधार पर जनता अपना फैसला सुनाती है। लोग आपको वोटिंग के जरिए प्यार देते हैं।
अब पारस की बाते सुनकर तो यह ही मालूम पड़ता है कि शो फिक्ड नहीं था और सिद्धार्थ को उनके वोट्स के आधार पर ही विनर चुना गया था।

यह भी पढ़िए- 

‘बिग बॉस 13’ के घर से बाहर आते ही दूल्हा-दूल्हन बने पारस और माहिरा, तस्वीरें हुई वायरल

कम बजट में यहां से खरीदें खूबसूरत ‘ब्राइडल लहंगा’