बिग बॉस 13 लोगों की नंबर वन पसंद बना हुआ है। वहीं इस रिएलिटी शो के मेकर्स भी दर्शकों को शो में बनाए रखने के लिए हर रोज नया ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं।
लड़ाई-झगड़ों के बीच अब बिग बॉस के मेकर्स ने शो में कंटेस्टेंट्स के परिवार वालो को बुला लिया है। जहां सभी कंटेस्टेंट अपने फैमिली मेंबर्स से मिल रहे हैं। इसी के साथ परिवार वाले अपनों को, बाकी सदस्यों से सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस बीच शहनाज के पापा और शहनाज की मां ने पारस छाबड़ा की क्लास लगा दी।
15 जनवरी को आपको देखने को मिलेगा कि शहनाज से मिलने उनके पिता आते हैं, मिलने के बाद उनके पिता उनसे कसम लेते है कि वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कोई रिश्ता आगे नहीं बढ़ाएंगी। इसके अलावा उन्होंने पारस छाबड़ा को शहनाज का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए पारस की जमकर क्लास भी लगाई।
शहनाज के पिता ने पारस से कहा, तुम पहले शहनाज से कहते थे कि माहिरा तुमसे जलती है और अब वही बातें शहनाज के लिए फैला रहे हो। ये जलन फैलाने वाले तुम ही हो। वहीं पारस की क्लास तो माहिरा की मां ने भी लगाई। उन्होंने पारस को रिएलिटी चेक देते हुए बातों ही बातों में वॉर्निंग भी दे डाली। उन्होंने कहा- ‘पारस मैं तुझे मारूं? तेरी गर्लफ्रेंड आकांक्षा बहुत प्यारी है बाकी माहिरा तो तेरी दोस्त है ही। तू किस्सियां करना बंद कर दे’।
जब यह सब बाते पारस को सुनाई जा रही थी तो पारस कुछ भी नहीं बोले और वह चुप-चाप सब सुनते रहे। अब इन सब बातों से आपको इस बात का अंदाजा तो लग ही गया होगा कि आज के शो में कितना मज़ा आने वाला है।