Zeenat Aman News: जीनत अमान वो नाम जिसने 70 और 80 के दशक में अदाकारी, खूबसूरती और ग्लैमर के जरिए सिनेमा जगत में हलचल मचा दी थी। मिस इंडिया और मिस एशिया पेसिफिक रहीं जीनत के पर्दे पर आते ही लोगों की दिलों की धडकने बढ जाती थीं। उन्होंने उस दौरान ग्लैमर इंडस्ट्री में नाम कमाया जब बहुत कम महिलाएं इससे जुडी हुई थीं।
देव आनन्द से लेकर अमिताभ बच्चन के साथ सफल जोडी बनाने वाली जीनत की खूबसूरती के लोग आज भी कायल हैं। तभी तो हाल ही में उनके सोशल मीडिया पर पहली बार जुडने की बात हो या उनके ओटीटी पर डेब्यू की फैंस उनकी वापसी से बेहद उत्साहित हैं। ऐसे में उन फैंस के लिए बड़ी खबर है जो एक्ट्रेस को एक बार फिर अभिनय करते हुए देखना चाहते हैं। दरअसल, जीनत अमान जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं। वे इस प्लेटफॉर्म पर एक ऐसे विषय के साथ आ रही हैं जिसके बारे में खुलकर बात करने में आज भी महिलाएं कतराती हैं।
Zeenat Aman News: ‘शोस्टॉपर’ में नजर आएंगी जीनत

पहली बार 1970 में कैमरे के सामने अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली जीनत अमान एक बार फिर कैमरे के सामने अपना जादू चलाने आ रही हैं। पहली बार उन्होंने देवआनन्द की ‘द इविल विद इन’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस बार वे ओटीटी पर ‘शोस्टॉपर’ नाम की वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज के नाम से आपको लग रहा होगा कि वे मॉडलिंग पर आधारित शो में कुछ मॉडलिंग टिप्स या गाइड करती नजर आएंगी। तो आप गलत हैं क्योंकि इस शो में वे महिलाओं से जुडे एक ऐसे विषय पर बात करेंगी जिसके बारे में अब तक शायद ही बात होती नजर आई हो। वो बात करेंगी लिंगरी यानि इनर वियर की फिटिंग पर। इस सीरीज का निर्देशन मनीष हरिशंकर कर रहे हैं। शो में उनके साथ श्वेता तिवारी, रोहित रॉय, जरीना वहाब, जनाज ईरानी और बख्तियार नजर आएंगे।
71 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर डेब्यू
हाल ही में 71 वर्षीय जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर भी डेब्यू किया। उन्होंने लम्बे समय बाद इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपने फैंस से जुडने का फैसला किया। फैंस के साथ अपनी फोटो साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में 70 के दशक और आज के समय को कम्पेयर करते हूए लिखा। 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री और फैशन इंडस्ट्री मेल डॉमिनेटेड थी। सेट पर मैं अकेली महिला हुआ करती थी। अपनी अभी की फोटाग्रॉर तान्या के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा। इन पिक्चर्स को यंग फोटोग्राफर तान्या ने मेरे घर पर खींचा है। बिना किसी मेकअप आर्टिस्ट, बिना हेयरड्रेसर, बिना स्टाइलिस्ट और ना ही कोई असिस्टेंट। मुझे ये देखकर बहुत खुशी हो रही है कि कैमरे के लेंस के दोनों तरफ महिलाओं की तादाद बढ़ी है। मैं इंस्टाग्राम पर ऐसे ही और टैलेंटेड लोगों को देखने के लिए एक्साइटेड हूं। फैंस ने सोशल मीडिया पर जीनत अमान का खुले दिल से स्वागत किया है।
