YRKKH Episode Update: यह रिश्ता क्या कहलाता है टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे चर्चित शो है और सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता हुआ आ रहा है। इस शो में अब तक कई बदलाव हुए हैं,कई कलाकारों ने शो को अलविदा कहा है और कुछ नए चेहरों की एंट्री हुई है और इसी के साथ किरदारों और कहानी में भी बहुत बदलाव देखने को मिला है। अब हाल ही में शो में जबरदस्त ट्वीट देखने को मिला है।
अभिमन्यु को लगा सदमा
यह रिश्ता क्या कहलाता में है जबरदस्त ट्वीट लाया गया है जिसके बाद शो का पूरा ट्रैक बदल चुका है। फिलहाल जो कहानी दिखाई जा रही है उसके मुताबिक अभिमन्यु अपनी चाची से एचडी की पोजीशन पर रहने को मना कर देगा और दूसरी तरफ उसे एक ऐसी खबर मिलेगी जिससे उसे सदमा लग जाएगा।
मंजरी को पड़ रहे दौरे
आज आने वाले एपिसोड में यह देखा जाएगा की अक्षरा के गाने के कारण मंजरी को होश आ जाएगा और परिवार उसे घर लेकर पहुंचेगा। लेकिन अब उसके मन में आज के प्रति डर बैठ गया है और अगर वह कुछ भी जलता हुआ देखती हैं, तो उसे दौरे पड़ने लगते हैं और अभिमन्यु इस हालात के लिए खुद को दोषी मानता है।
अभिमन्यु देगा रिजाइन
शो से जुड़ी जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक अभिमन्यु अपनी पोजीशन से इस्तीफा देना चाहता है लेकिन अक्षर परिवार के सामने उसका रिजाइन लेटर फाड़ देगी और कहेगी कि तुम्हें इस पोजीशन पर रहना ही नहीं इस बात का फैसला तुम नहीं कर सकते हो तुम कमाल के डॉक्टर हो और तुम्हें यह पोजीशन संभालनी होगी।
चली जाएगी अभिमन्यु की मां
रिजाइन लेटर वाले मामले के बीच अभिमन्यु को एक कॉल आएगा जिस पर उसे यह बताया जाएगा कि उसकी मां घर से भाग गई है वह ढूंढने पर भी नहीं मिल रही। यह बात सुनकर वह हैरान रह जाएगा लेकिन अब उसे उसकी मां मिल पाती है या नहीं ये आने वाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा।