Who is Alexandr Wang
Who is Alexandr Wang

AI को आकार दे रहा है तेजी से सफल होता ये युवा अरबपति, कैसे एक ‘शौक’ ने बदल दी इनकी जिंदगी?

अब एक ऐसा शख्स है जो दुनिया का सबसे युवा सेल्फ मेड अरबपति है। हम बात कर रहे हैं एलेक्जेंडर वांग की।वांग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रांति में एक ताकतवर खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं।

Who is Alexandr Wang: अगर हम दुनिया में अमीरों की बात करें तो शायद आप एलन मस्क का नाम सबसे पहले लेते होंगे। लेकिन क्या आपको पीटीए है कि उनके अलावा दुनिया में बहुत से अरबरति हैं जिन्होंने कई अनोखे अंदाज में सम्पत्ति अर्जित की और खूब नाम भी कमाया है।अब एक ऐसा शख्स है जो दुनिया का सबसे युवा सेल्फ मेड अरबपति है हम बात कर रहे हैं एलेक्जेंडर वांग की।वांग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रांति में एक ताकतवर खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। उनकी सबसे अनोखी बात ये है कि वे अपनी सम्पत्ति बढ़ाने के मामले में रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ‘

बात दें, अमेरिका के न्यू मैक्सिकों में जन्में वांग के मापा पिता चीन से आए थे। दोनों ने वहां अमेरिकी एयर फोर्स और सेना की परियोजनाओं में भौतिकविद के तौर पर काम किया था। साइंस में टेलेंट उन्हें विरासत में मिला था। बचपन से ही वे मैथ्स में काफी तेज थे और कोडिंग प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे। लेकिन उन्होंने एमआईटी में केवल एक साल की पढ़ाई बीच में छोड़ दी। 2016 में स्केल एआई नाम की कंपनी शुरू की।

पूरी दुनिया में वांग को सबसे बड़े युवा सेल्फ मेड अरब पति के तौर पर जाना जाता हैं। उन्होंने केवल 25 साल की उम्र में ही इतनी बड़ी सम्पत्ति खड़ी कर दुनिया को चौंका दिया था।फोर्ब्स ने उन्होंने मई 2022 में ही दुनिया का सबसे युवा सेल्फ मेड अरबपति के खिताब से नवाजा था।लेकिन वांग के लिए यह केवल एक पड़ाव भर था। अमीर परिवार में पैदा होने के वाबजूद वांग ने अपनी सम्पत्ति खुद खड़ी की है।

बात दें, फोर्ब्स के मुताबिक, फरवरी 2025 तक अकेले वांग की सम्पत्ति बढ़ कर दो गुनी होकर 2 बिलयन डॉलर यानी 175 अरब, 57 करोड़ 85 लाख रुपये हो गई है।कंपनी के फ्लेक्सपोर्ट और जनरल मोटर्स सहित 300 से अधिक क्लाइंट हैं।वांग आज 28 साल की उम्र में पास स्केल एआई का केवल 15 फीसदी हिस्सा है। 2021 में निवेशकों ने कंपनी की नेटवर्थ 7.3 अरब डॉलर यानी 640 अरब 83 करोड़ 15 लाख रुपये आंकी थी, लेकिन नेटवर्थ के अलावा वांग को दुनिया में एआई पर पड़ रहे उनके प्रभाव के लिए ज्यादा जाना जाता है। सैनफ्रांसिस्को में कंपनी का व्यवसाय होने पर भी उनके प्रभाव का दायरा कैलिफोर्निया राज्य को पार वॉशिंगटन डीसी तक पहुंच गया है। वे सांसदों से बातचीत करते रहते हैं और कहा जाता है कि नीतियों को आकर देने की क्षमता भी रखते हैं। उनकी कंपनी स्केल एआई एआई की दुनिया में श्रम देने के लिए खास तौर से जानी जाती है।

Who is Alexandr Wang
Alexandr Wang

दरअसल, कोडिंग के दौरान वांग की दोस्‍ती लुसी ग्‍युओ नाम के युवा के साथ हुई।इस बीच उन्‍होंने मशीन लर्निंग की शिक्षा लेने के लिए अमेरिका के जाने-माने इंस्‍टीट्यूट मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया।19 साल की उम्र में पढ़ाई बीच में ही छोड़कर गर्मियों की छट्टि‍यों में दोस्‍त लुसी ग्‍युओ के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर कंपनी स्‍केल एआई शुरू की। अपनी कंपनी शुरू करने के लिए MIT इंस्‍टीट्यूट को छोड़ना आसान नहीं था।पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि वांग पढ़ाई को बीच में छोड़ें लेकिन उन्‍होंने पेरेंट्स को मनाया।वांग कहते हैं, मैंने पेरेंट्स से कहा मैं ऐसा सिर्फ गर्मियों की छुट्टी तक के लिए कर रहा हूं। कॉलेज के शुरू होने के बाद वापस पढ़ाई के लिए चला जाउंगा, लेकिन यह कदम उठाते ही वांग की कंपनी को बड़े स्‍तर पर फंडिंग मिल गई और वो कॉलेज नहीं लौट पाए।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...