Overview: क्या आपके Colleague को है आप पर Crush
Flirting Day 2025: प्यार मोहब्बत का हफ्ता अभी खत्म नहीं हुआ है। वैलेंटाइन डे भले ही बीत चुका है, लेकिन अभी भी कुछ खास दिन बाकी हैं। आज यानी 18 फरवरी को फ्लर्टिंग डे के तौर पर जाना जाता है। यह दिन सिंगल लोगों के लिए अपने दिल की बात अपने क्रश तक पहुंचाने के लिए बेस्ट है। अगर आपका दिल भी किसी के लिए जोरों से धड़कता है, तो आज का दिन आपके लिए बेस्ट है, जब आप अपने मन की बात कह सकते हैं।
Flirting Day 2025: प्यार मोहब्बत का हफ्ता अभी खत्म नहीं हुआ है। वैलेंटाइन डे भले ही बीत चुका है, लेकिन अभी भी कुछ खास दिन बाकी हैं। आज यानी 18 फरवरी को फ्लर्टिंग डे के तौर पर जाना जाता है। यह दिन सिंगल लोगों के लिए अपने दिल की बात अपने क्रश तक पहुंचाने के लिए बेस्ट है। अगर आपका दिल भी किसी के लिए जोरों से धड़कता है, तो आज का दिन आपके लिए बेस्ट है, जब आप अपने मन की बात कह सकते हैं।
आज मजाक में या फिर हल्की छेड़खानी के साथ अपने स्पेशल वन को अपने दिल का हाल सुना सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपके ऑफिस में कोई कलीग आपको पसंद करता है, तो कुछ संकेतों की मदद से आप कंफर्म कर सकते हैं कि क्या सच में उसके दिल में आपके लिए जगह है। अगर उसके दिल में भी आपके लिए फीलिंग्स हैं, तो आज का दिन उससे दिल की बात कहने के लिए बेस्ट है। आइए जानें, कैसे पता लगेगा कि सामने वाले को आप पर क्रश है?
आई कॉन्टैक्ट करें

बातचीत के दौरान लंबे समय तक आंख से आंख मिलाना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि किसी को अपने सहकर्मी पर क्रश है। अगर वह बिना बात के भी बार-बार आपको देखता है, तो मतलब उसे आप पर क्रश है। यह दिलचस्पी और गहरा संबंध बनाने की इच्छा का एक शक्तिशाली संकेत है।
आपको टच करने का बहाना ढूंढना
अगर आपका कोई कलीग काम के बहाने बार-बार आपको देखने की कोशिश करता है और आपसे मिलने के बहाने ढूंढता है। इसके अलावा, वह ब्रेक के लिए या कॉफी पीने के लिए आपके साथ आता है, तो इसका सीधा मतलब है कि उसके दिल में आपके लिए कुछ तो है। अगर वह आपसे ऑफिस के बाहर भी बहुत बातचीत करता है, तो जरूर उसके दिल में कुछ है।
आपकी हर बात याद रखना

अगर किसी कलीग को आपकी छोटी-छोटी बातें याद रहती है और वह आपकी हर चीज का ख्याल रखता है, तो ये भी एक संकेत है। अगर वो आपसे आपकी पसंदीदा फिल्म या किसी किस्से पर बेवजह भी बात करता है, तो मतलब है कि वो आपमें बहुत इंटरेस्टेड है। आपकी पर्सनल चीजों को याद रखना और उनसे जुड़ने की कोशिश करना एक संकेत है कि वो आपके बारे में और भी ज्यादा जानना चाहते हैं।
हर बात में आपकी तारीफ करना
जिसके दिल में आपके लिए खास जगह होगी, वह बात-बात में आपकी तारीफ करेगा या करेगी। फ्लर्टिंग करने का एक सबसे आसान तरीका ऑफिस प्लेस में सामने वाली की तारीफ करना है। छोटी-छोटी तारीफों का कनेक्शन दिल से हो सकता है।
आपके लिए हर वक्त हाजिर रहना

अगर आपको ऑफिस कलीग आपक लिए हर वक्त हाजिर है और आपकी हर कंडीशन में मदद करने के लिए तैयार है, तो ये कोई सामान्य बात नहीं है। हर कोई सभी की मदद नहीं करता। ऑफिस में कोई आपके लिए इतना कर रहा है, तो जरूर उसके दिल में आपके लिए खास जगह है।
