सिद्धार्थ की ‘योद्धा’ से होगी कटरीना की ‘मैरी क्रिसमस’ की टक्‍कर: Yodha vs Merry Christmas
Yodha vs Merry Christmas

Yodha vs Merry Christmas: सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और दिशा पाटनी की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म ‘योद्धा’ जल्‍द ही रिलीज होने वाली है। धर्मा प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्‍म की रिलीज डेट कई बार बदल चुकी है। फिल्‍म का इंतजार फैंस लम्‍बे समय से कर रहे हैं। इस बार भी फिल्‍म की रिलीज डेट प्रीपोन कर दी गई है। पहले ये फिल्‍म 15 दिसम्‍बर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब ये 8 दिसम्‍बर को रिलीज होने वाली है। करण जौहर ने फिल्‍म से जुड़ी अपडेट सोशल मीडिया पर साझा की है।

कैटरीना की मैरी क्रिसमस के साथ होगी योद्धा की टक्‍कर

लम्‍बे समय के इंतजार बाद योद्धा की रिलीज डेट अब फिक्‍स हो गई है। इसी दिन विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की ‘मैरी क्रिसमस’ भी रिलीज को तैयार है। विजय सेतुपति और कैटरीना की इस फिल्‍म का इंतजार भी दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। ऐसे में सिद्धार्थ की योद्धा और कैटरीना की मैरी क्रिसमस का एक ही दिन रिलीज होने से दोनों फिल्‍मों के बिजनेस पर असर पड़ेगा। इस साल कई फिल्‍में पहले भी बॉक्‍स ऑफिस पर टकरा चुकी हैं। अब इन दो फिल्‍मों के बीच बॉक्‍स ऑफिस का खेल 8 दिसम्‍बर के बाद ही पता चलेगा। देखना होगा इस क्‍लैश के खेल में कौन सी फिल्‍म बाजी मारती है और कौन सी गेम से बाहर होगी।

दो बार पहले भी योद्धा की रिलीज डेट में हुआ है बदलाव

‘योद्धा’ पहले इसी साल 7 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। किन्‍हीं कारणोंवश फिल्‍म की रिलीज डेट बदलकर 11 नवम्‍बर की गई। हालांकि इस डेट पर भी फिल्‍म रिलीज नहीं हो सकी। अब करण ने फिल्‍म के रिलीज की प्रीपोन डेट इंस्‍टाग्राम पर साझा की है। पहले फिल्‍म 15 दिसम्‍बर को रिलीज होने वाली थी। अब इसे 8 दिसम्‍बर को रिलीज किया जा रहा है। करण ने अपने पोस्‍ट में रिलीज डेट के अनाउंसमेंट के साथ लिखा है, हम पूरी तरह से तैयार हैं 8 दिसम्‍बर को सिनेमाघरों में लैंड करने के लिए। आपको बता दें कि फिल्‍म में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और दिशा पाटनी के साथ राशी खन्‍ना भी अहम किरदार निभा रही हैं। फिल्‍म का निर्देशन सागर अंबर और पुष्‍कर ओझा ने किया हैं।

इन फिल्‍मों के रिलीज होने का भी योद्धा पर पड़ेगा असर

आपको बता दें भले ही योद्धा और मैरी क्रिसमस 8 दिसम्‍बर को रिलीज होने वाली हैं। लेकिन इस साल के अंत में एक से बढ़कर एक फिल्‍में रिलीज को तैयार हैं। योद्धा के एक हफ्ते पहले यानि 1 दिसम्‍बर को रणवीर कपूर की ‘एनीमल’ और विकी कौशल की ‘सैम बहादुर’ रिलीज होने वाली है। यही नहीं योद्धा के बाद शाहरूख खान की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म ‘डंकी’ और प्रभास की सालार रिलीज होंगी। ऐसे में योद्धा के लिए फैंस के बीच अपनी पकड बनाए रखना आसान नहीं होगा। फिर भी शेरशाह से सिद्धार्थ के चाहने वाले उनकी फिल्‍मों का इंतजार करते हैं। हालांकि ‘शेरशाह ’ के बाद सिद्धार्थ एक हिट फिल्‍म का इंतजार कर रहे हैं। शायद ‘योद्धा’ से उनका ये इंतजार खत्‍म हो पाए।