आई लव यू कहे बिना ही पार्टनर से कहें अपने दिल की बात अपनाएं 5 टिप्स
अपनी लव लैंग्वेज को निखारें और पार्टनर को ख़ुश कर दें। एक अलग तरह से किया हुआ इज़हार आपके पार्टनर को लम्बे समय तक याद रहेगा और वो आपकी स्टाइल के भी कायल हो जाएंगे।
Relationship Tips: ज़रूरी नहीं कि हर बार प्यार को जताने के लिए तीन जादुई शब्दों की ही ज़रूरत पड़े। कई बार आप अपने व्यवहार और बातों से अपने पार्टनर से प्यार का इज़हार कर सकते हैं। इसके लिए किसी ख़ास दिन या पल की ज़रूरत नहीं, बस आपके मन में मोहब्बत होनी चाहिए। अपनी लव लैंग्वेज को निखारें और पार्टनर को ख़ुश कर दें। एक अलग तरह से किया हुआ इज़हार आपके पार्टनर को लम्बे समय तक याद रहेगा और वो आपकी स्टाइल के भी कायल हो जाएंगे।
कई बार आपके दिल में उमड़ा प्यार तीन शब्दों को लांघ जाना चाहता है और ऐसे में आप इन तरीकों से जता सकते हैं अपने पार्टनर से बेइंतहा मोहब्बत।
छोटी-छोटी बातों का रखें ख़याल

छोटी बातें आपके रिश्तों में स्थिरता को बढ़ावा देती हैं क्यूंकि इससे आपके पार्टनर को महसूस होता है कि आप भी उनके बारे में सोचती हैं और वो आपके लिए ज़रूरी हैं। उन्हें बताएं कि वो आज अच्छे लग रहे हैं और प्यार भरे नोट्स उनके लंच बॉक्स में रख दें। तबियत ख़राब होने पर उनके हाल-चाल ज़रूर लें और शाम को उनके ऑफिस से लौटने पर उनके दिन के बारे में पूछना न भूलें। ये छोटी छोटी बातें आपके रिश्ते को निखार देंगी।
तबियत ख़राब होने पर रहें आस-पास

अपने पार्टनर से बातचीत करें। मन में ये मान कर न बैठें कि वो आपकी ज़रूरतों और एहसासों को समझते हैं। उनसे पूछें कि उन्हें किस चीज़ की ज़रूरत है। उनकी बीमारी और इलाज को समझने की कोशिश करें। भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से मज़बूत रहें। ध्यान रहे कि अपने पार्टनर की भावनाओं का समर्थन करें।
तारीफ़ करना न भूलें

चाहे आपका पार्टनर कितना ही आत्मविश्वासी क्यों न हो, उन्हें भी कभी-कभी तारीफ़ सुनना अच्छा लगेगा। ऐसे में सिर्फ़ शारीरिक गुणों की ही नहीं, बल्कि उनके व्यवहारिक गुणों की भी तारीफ़ करें। उन्हें बताएं कि आपको उनका साफ़ चरित्र, दयालु स्वभाव, बुद्धिमत्ता, और संस्कारी स्वभाव कितना पसंद है। जानने कि कोशिश करें कि उनके लिए क्या सबसे ज़रूरी है और उसी विषय पर उनकी ईमानदारी से तारीफ़ करें।
बनें एक दूसरे की ताक़त

मुश्किल समय ज़िन्दगी का एक अनिवार्य हिस्सा है। कुछ मुश्किलें आप दोनों के रिश्ते में आ सकती हैं, और कुछ आप दोनों के निजी जीवन में। इसलिए हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहें और किसी की भी बातों या विचारों को अपने रिश्ते पर हावी न होने दें। अगर आपका पार्टनर कहीं कमज़ोर पड़े, तो आपको उसे हौसला देना चाहिए और समय आने पर उनका साथ भी देना चाहिए।
निजी बातें रखें ख़ुद तक ही सीमित

अग़र आपको अपने पार्टनर से शिकायत है तो साफ़-साफ़ उनसे ही बात करें, किसी तीसरे को आपका रिश्ता न ख़राब करने दें। ज़रूरी नहीं कि वो इंसान आपके रिश्ते को बिगाड़ देगा लेकिन इससे आप और आपके पार्टनर के बीच में ग़लतफहमी ज़रूर पैदा हो सकती है। ऐसा करने से आपके पार्टनर को शर्म या ग्लानि भी महसूस हो सकती है। इसलिए समस्या को पहचानें और उसका समाधान आपस में बात कर के निकालें।