Jaane Anjaane Hum Mile
Jaane Anjaane Hum Mile

Overview: क्या Reet-Raghav के रिश्ते में आएगी दरार?

Jaane Anjaane Hum Mile TV Serial: ज़ी टीवी पर आने वाला प्राइमटाइम शो जाने अनजाने हम मिले में भारत के कुछ हिस्सों में होने वाली आटा साटा विवाह प्रथा की कहानी दिखाई गई है। यह पूरी कहानी चलित आटा साटा विवाह प्रथा के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरियल में रीत और राघव की कहानी को दिखाया गया है। इस सीरियल की कहानी में रीत प्यार के लिए नहीं, बल्कि अपने भाई-बहन की खुशी की 'गारंटी' के रूप में शादी करने का चौंकाने वाला फैसला करती है।

Jaane Anjaane Hum Mile: ज़ी टीवी पर आने वाला प्राइमटाइम शो जाने अनजाने हम मिले में भारत के कुछ हिस्सों में होने वाली आटा साटा विवाह प्रथा की कहानी दिखाई गई है। यह पूरी कहानी चलित आटा साटा विवाह प्रथा के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरियल में रीत और राघव की कहानी को दिखाया गया है। इस सीरियल की कहानी में रीत प्यार के लिए नहीं, बल्कि अपने भाई-बहन की खुशी की ‘गारंटी’ के रूप में शादी करने का चौंकाने वाला फैसला करती है।

टीवी शो जाने अनजाने हम मिले इन दिनों जी टीवी पर खूब सुर्खियों में है। इसे दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है। हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि सभी को ध्रुव की नौकरी की सच्चाई का पता चल जाता है। इसके बाद घर में खूब हंगामा होता है। आइए जानें आगे शो में क्या होने वाला है?

राघव का आया गुस्सा

शो के प्रोमो में राघव की बहन बहुत सारे लोगों से घिरी नजर आती है। तभी अचानक राघव वहां आता है और उन लोगों के बीच से अपनी बहन को निकालता है और उसकी ध्रुव से खूब बहस होती है। राघव ध्रुव से कहता है, “पहले उन्नति को एक डिलीवरी बॉय की बीवी बना दिया और अब उसे इन सड़क छाप लोगों के बीच खड़ा कर दिया।” इस पर ध्रुव गुस्से में पलटकर जबाव देता है और कहता है, “आपके हिसाब से तो मैं कभी उन्नति के काबिल ही नहीं था।”

रीत पर फूटा राघव का गुस्सा

वहीं, मामले को देखते हुए रीत राघव को रोकने की कोशिश करती है। रीत राघव को कहती है, “काम कोई छोटा या बड़ा नहीं होता। कम से कम वो कोशिश तो कर रहा है।” इस पर राघव कहता है, “तुम्हें ये सब पहले से पता था।” ये बात जानकर वो और भी ज्यादा गुस्सा हो जाता है। अब ये सच्चाई जानकर राघव आगे क्या करने वाला है, ये तो शो के अगले एपिसोड में ही पता लगेगा। 

क्या रीत पहुंच पाएगी मुहूर्त से पहले

वहीं, शो के एक दूसरे प्रोमो क्लिप में रीत कठिन तपस्या करती नजर आ रही है। रीत एक मटकी लेकर ऊंची पहाड़ी पर मौजूद मंदिर में जाने की कोशिश करती है। उसे मटकी लेकर मुहूर्त से पहले पहुंचने कहा जाता है। इसके लिए वो कड़ी मेहनत करके मुहूर्त से पहले तो पहुंच जाती है, लेकिन मंदिर के पास आते ही बेहोश भी हो जाती है। ऐसे में राघव उसे गोद में उठाकर मंदिर तक ले जाता है। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...