Overview: Devaansh ने मां को बिना बताए की शादी, क्या टूटेगा उनका विश्वास
Zee TV Show Vasudha update: जी टीवी का शो वसुधा इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ये कहानी है वसुधा नाम की एक लड़की की, जो चंद्रिका नामक एक बिजनेस लीडर के यहां नौकरानी के तौर पर काम करती है। हाल ही में शो के मेकर्स ने लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो में आगे आने वाले एपिसोड को लेकर लीड्स दिखाए गए हैं। प्रोमो के मुताबिक देवांश सिंह चौहान वसुधा से शादी करने वाला है। उसकी शादी के बारे में उसका परिवार और खासकर उसकी मां नहीं जानती। शादी के बारे में पता लगने पर उसकी मां क्या करेगी, ये सबसे बड़ा सस्पेंस है। आइए जानें वसुधा के लेटेस्ट एपिसोड की कहानी...
Zee TV Show Vasudha update: जी टीवी का शो वसुधा इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ये कहानी है वसुधा नाम की एक लड़की की, जो चंद्रिका नामक एक बिजनेस लीडर के यहां नौकरानी के तौर पर काम करती है। हाल ही में शो के मेकर्स ने लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो में आगे आने वाले एपिसोड को लेकर लीड्स दिखाए गए हैं। प्रोमो के मुताबिक देवांश सिंह चौहान वसुधा से शादी करने वाला है। उसकी शादी के बारे में उसका परिवार और खासकर उसकी मां नहीं जानती। शादी के बारे में पता लगने पर उसकी मां क्या करेगी, ये सबसे बड़ा सस्पेंस है। आइए जानें वसुधा के लेटेस्ट एपिसोड की कहानी…
सारिका को दिया करारा जवाब
लेटेस्ट प्रोमो में सारिका देवांश सिंह चौहान की शादी में नजर आती हैं और देवांश के कहती हैं, “बधाई हो देव, मैं तुम्हें शादी की बधाई देने नहीं आई। थारे को तो पता है पर के भाभी सा ने भी पता है। अब राम जी अपनी कौशल्या माइया से ही बाते छुपाने लगे। देव अपनी मां सा को बिना बताए तुमने शादी कर ली। तुम तो हमेशा कहते थे मां सा का शब्द थारे लिए आखिरी शब्द है। अब नौकरानी के चक्कर में अपनी मां सा को ही भुला दिया।”
देवांश ने शादी को बताया झूठ
सारिका की बातों का जवाब देते हुए देवांश ने कहा, “पहली बात तो ये कि ये असली शादी नहीं थी। दूसरी बात मां सा की बात का मान रखने के लिए ही मैं इस सब का हिस्सा बना। माधव नहीं मिल रहा था इसलिए मंडप में बैठने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था। रही बात मां सा को बताने की मैं घर जाकर उन्हें सब सच बता दूंगा।”
एक्टिंग या सच की शादी
शो के एक और प्रोमो में दिखाया गया है कि देवांश और वसुधा शादी के बंधन में बंध रहे होते हैं। वसुधा बहुत ही खुश नजर आ रही होती है, तभी डायरेक्टर सीन को कट कर देता है। वसुधा होश में आती है और उसे पता चलता है कि ये सच की शादी नहीं बल्कि शूटिंग है। अब ये देखने वाली बात है कि क्या इन दोनों की शादी नकली है या सच में इनकी शादी हो जाती है।
वसुधा मान चुकी है देवांश को अपना पति
वसुधा देवांश से शादी करके बहुत ही खुश नजर आती है और मन ही मन सोचती है, “लक्ष्मण भाईसा, सावित्री बुआ दोनों ने कहा था कि असली शादी में मन में उमंग ही अलग होवे है। आज हमारे मन में असली प्यार जैसी उमंगें क्यों उठ रही हैं।”
