Overview: क्या बुआ जी घोल पाएंगी Raghav के मन में Reet के लिए जहर?
Jane Anjane Hum Mile New Episode: जी टीवी अपने दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का फुल धमाका लेकर आता है। जी का हर शो दर्शकों के दिलों पर छा जाता है। इसी तरह से इन दिनों एक शो काफी ट्रेंड में है। जाने अनजाने हम मिले शो जी का फेमस शो है। इस शो में राघव और रीत की कहानी दिखाई गई है, जो एक दूसरे से शादी तो कर चुके हैं, लेकिन एक समझौते की शादी। राघव काफी गुस्सैल किस्म का लड़का है, जो रीत पर हमेशा गुस्सा रहता है।
Jane Anjane Hum Mile Episode: जी टीवी अपने दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का फुल धमाका लेकर आता है। जी का हर शो दर्शकों के दिलों पर छा जाता है। इसी तरह से इन दिनों एक शो काफी ट्रेंड में है। जाने अनजाने हम मिले शो जी का फेमस शो है। इस शो में राघव और रीत की कहानी दिखाई गई है, जो एक दूसरे से शादी तो कर चुके हैं, लेकिन एक समझौते की शादी। राघव काफी गुस्सैल किस्म का लड़का है, जो रीत पर हमेशा गुस्सा रहता है।
हाल ही में शो के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है। प्रोमो में एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। अब कहानी में राघव का अतीत बीच में आने वाला है। आइए जानेंं आखिर क्या है राघव का अतीत? आखिर क्यों राघव अपने अतीत के बारे में रीत को बताना नहीं चाहता और बुआ जी इन सब के बीच क्या नया खेल खेलने वाली हैं?
घर में आई एक अनजानी मेहमान
शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि रीत अपने साथ एक औरत को घर ले आती है। इसके घर आते ही बवाल मच जाता है। राघव उस औरत को देखकर आग बबूला हो जाता है और रीत को खूब खरी-खोटी सुनाता है। रीत राघव से पूछती है कि आखिर आप क्यों मिसेस रीना चावला से इतनी नफरत क्यों करते हैं? इस पर राघव गुस्से से कमरे से बाहर जाने लगता है, तभी रीत उसे रोक लेती है और पूछने की कोशिश करती है, लेकिन राघव उसे कुछ नहीं बताता।
बुआजी ने भरे राघव के कान

राघव बहुत सोचने के बाद रीत को अपने अतीत की सारी सच्चाई बताने की सोचता है, लेकिन बुआजी उसे ऐसा करने से मना करती हैं और उसे रीत के खिलाफ भड़काने लगती हैं। बुआ कहती हैं, “नहीं बेटा, वो उसे तेरी कमजोरी बनाकर तमाशा बनाने से नहीं चूकेगी।” इस पर राघव चुप हो जाता है और रीत को कुछ नहीं बताता।
क्या राघव करेगा रीत से नफरत
राघव बुआ से कहता है, “इतने सालों बाद उन्हें हमारे घर क्यों आना है। रीत उन्हें हमारे घर में क्यों लेकर आई। क्यों वापिस आईं वो।” तभी बुआजी कहती हैं, “मेरी तो समझ में नहीं आ रहा। इस दुनिया में एक ही इंसान है, जिससे तूं नफरत करता है और रीत उसे ही हमारे घर में ले आई। और तूझे अपने ही घर के बाहर बैठना पड़ रहा है। उसे इंसानियत दिखानी ही थी, तो वो मिसेस चावला के नए परिवार को भी फोन कर सकती थी, लेकिन सबकुछ जानते हुए भी वो मिसेस चावला को यहां लाई।”
राघव इस पर भी रीत की साइड लेता है और उसे सब कुछ बताने की ठान लेता है, लेकिन बुआजी उसे रोक लेती हैं और सच सामने नहीं आने देतीं।
