Who is Payal Dhare: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ सेमीफाइनल का मुकाबला काफी चर्चा में रहा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर भारत में फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब फाइनल मुकाबला दुबई में न्यूजीलैंड के साथ होगा। जब भी कोई क्रिकेट मैच होता है तब क्रिकेटर्स और उनके परफॉर्मेंस के अलावा कई चीजें चर्चा में आती है। कभी किसी की गर्लफ्रेंड तो कभी वाइफ तो कभी कोई मिस्ट्री गर्ल लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इस मुकाबले के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ जब एक खूबसूरत सी मिस्ट्री गर्ल ने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया। दुबई में हुए इस शानदार मुकाबला के दौरान कैमरामैन ने एक सुंदर सी लड़की पर फोकस किया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर उसकी चर्चा होने लगी। आपने भी इस मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर वीडियो और इन पर लोगों के रिएक्शंस सोशल मीडिया पर जरूर देखे होंगे। चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार यह खूबसूरत सी लड़की कौन है और कैसे फेमस हुई।
मैचे में छाई मिस्ट्री गर्ल
सेमीफाइनल के इस मुकाबले की जो तस्वीर और वीडियो सामने आई है। उसमें देखा जा सकता है कि ये लड़की अपने फोन में मैच के मोमेंट्स कैप्चर कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कैमरामैन का पूरा फोकस इसकी तरफ है। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिखाई दी ये लड़की पायल धरे हैं, जो इस मैच से फेमस नहीं हुई बल्कि पहले से चर्चित है।
कौन है पायल
अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर चर्चा में आई पायल धरे सोशल मीडिया पर पहले से ही पॉपुलर नाम है। अक्सर उन्हें अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में देखा जाता है। इसके अलावा आप अपने यूट्यूब चैनल पायल गेमिंग की वजह से भी मशहूर है। वो असल में गेमर हैं और यूट्यूब पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर भी वह काफी फेमस है और यहां उन्हें 3.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। पायल गेमिंग और फैशन दोनों में ही माहिर हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
PM मोदी भी हैं फैन
पायल धरे चर्चित गेमर हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी गेमिंग की तारीफ कर चुके हैं। साल 2024 में जब प्रधानमंत्री ने टॉप इंडियन गेमर्स से मुलाकात की थी उनमें पायल भी शामिल थी। वो देश की सबसे प्रसिद्ध महिला गेम क्रिएटर्स में से एक हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी उनकी सराहना कर चुके हैं।
मध्य प्रदेश की हैं पायल
देश भर में नाम कमाने वाली पायल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की रहने वाली हैं। वह यहां के उमरानाला गांव से हैं और उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छत्तीसगढ़ के भिलाई से पूरी की है। मध्य प्रदेश के छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली पायल छोटी उम्र में रूढ़िवादी सोच को ठेंगा दिखाते हुए गेमिंग में अपना करियर शुरू किया और देखते ही देखते देश भर में प्रसिद्ध हो गई।
भाई को देख चढ़ा गेमिंग का शौक

पायल की गेमिंग की यह यात्रा साल 2019 में शुरू हुई। उनके चचेरे भाई ने उन्हें गेमिंग की दुनिया से परिचित कराया। 10वीं और 12वीं में उन्होंने अपने स्कूल में टॉप किया था। कॉलेज की शुरुआती दिनों में उन्होंने अपने फोन में PUBG और अन्य गेम खेलना शुरू किए। इसके बाद वो अलग-अलग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने लगी। साल 2020 में उन्होंने स्ट्रीमिंग शुरू की। पायल के गेमर बनने के इस जुनून में पिता ने उनका पूरा साथ दिया। मां को शुरुआत में करियर को लेकर चिंता जरूर सताई लेकिन बेटी के जुनून और सफलता को देख उन्होंने भी अपना पूरा समर्थन दिया।
जीत चुकी हैं कई अवॉर्ड्स
अपने गेमिंग के इस करियर में पायल कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं। उन्हें गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर, फीमेल स्ट्रीमर ऑफ द ईयर जैसे खिताब मिल चुके हैं। वो 2024 में पीएम मोदी से मुलाकात करने वाली देश को पहली महिला गेमर हैं।
कितनी है कमाई
पायल धरे केवल पापुलैरिटी के मामले में ही नहीं कमाई के मामले में भी अव्वल हैं। उनकी नेटवर्थ 8 करोड़ रुपए के लगभग बताई जाती है। यूट्यूब से हर साल वो 3 से 4 करोड़ रुपए कमाती हैं। यूट्यूब के अलावा वो ब्लॉगिंग, सुपर चैट कंटें, ओमेगल रिएक्शन वीडियो के लिए भी चर्चित हैं। उनके पास महिंद्रा थार और टाटा हैरियर जैसी महंगी गाड़िया हैं।
FAQ | क्या आप जानते हैं
पायल धारे , जिन्हें पेशेवर रूप से “पायल गेमिंग” के रूप में जाना जाता है, भारतीय गेमिंग समुदाय (आईजीसी) के भीतर भारत की अग्रणी महिला गेम निर्माता और व्यक्तित्वों में से एक हैं।
पायल धरे का जन्म 18 सितंबर 2000 को हुआ था, जिससे 2024 तक उनकी उम्र 24 साल हो जाएगी। अपनी आकर्षक गेमिंग सामग्री के लिए जानी जाने वाली, वह अपने गतिशील वीडियो और तकनीकी अंतर्दृष्टि के साथ अपने दर्शकों को आकर्षित करना जारी रखती है।
1. कैरी मिनाटी कैरीमिनाटी, जिनका असली नाम अजय नागर है, एक लोकप्रिय भारतीय YouTuber हैं जो अपनी हास्य और व्यंग्यात्मक सामग्री के लिए जाने जाते हैं।
भारत में गेमिंग क्रिएटर्स की टॉप लिस्ट में से एक उज्जवल चौरसिया हैं, जिनके चैनल का नाम Techno Gamerz है. उज्जवल चौरसिया ने अपने इस यूट्यूब चैनल की शुरुआत 13 अगस्त 2017 को की थी.
