Black Kurta Sets: ब्लैक कुर्ता सेट्स बहुत खूबसूरत और स्मार्ट लुक देते हैं। यदि आपके पास भी ब्लैक कुर्ता सेट है या आप एक सेट लेने की सोच रही हैं और आपको समझ नहीं आता है कि इसे किस तरह से स्टाइल किये जाए तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए ब्लैक कुर्ता सेट्स को स्टाइल करने के टिप्स लाए हैं, वो भी सेलेब्स के लुक की मदद से।
विद्या बालन का प्लेन ब्लैक कुर्ता सेट
विद्या बालन ने यहां लगभग प्लेन ब्लैक कलर का अनारकली कुर्ता सेट पहना है, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक शीयर दुपट्टा लिया है लेकिन दुपट्टा पर गोल्डन जरी और सीक्विन वर्क है, जिसकी वजह से इसका लुक निखर गया है। यही नहीं, विद्या के कुर्ते के पीछे बड़े साइज के टैसल्स लगे हैं, जो शानदार दिख रहे हैं। विद्या ने इसके साथ मिरर वर्क वाली गोल्डन चांदबालियां पहनी हैं और माथे पर छोटी ब्लैक बिंदी लगाई है। पोनीटेल उनके लुक को क्लीन लुक दे रही है।
करिश्मा कपूर का ब्लैक एम्ब्रॉयडरी कुर्ता सेट
यह अनीता डोंगरे लेबल से ब्लैक कुर्ता सेट है, जिस पर खूबसूरत गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क है। इसके साथ करिश्मा ने पोलका डॉट वाला गोल्डन बॉर्डर ब्लैक दुपट्टा लिया है, जो इसे बहुत सूट कर रहा है। मिडिल पार्टिंग करके सामने से कुछ बालों को क्लिप की मदद से बांधा है और बाकी बाल खुले रखे हैं। कान में खूबसूरत चंकी चांदबालियां सुंदर दिख रही हैं और बिंदी शोभा बढ़ा रही है।
जूही चावला का ब्लैक एम्ब्रॉयडरी कुर्ता सेट
जूही का यह ब्लैक कुर्ता सेट रोहित बल लेबल से है, जिस पर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की हुई है। इसके साथ चूड़ीदार और ब्लैक वर्क वाला दुपट्टा वाला है। कुर्ती के योक पर सुंदर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी होने के बावजूद जूही ने चोकर पहना है, जो बिल्कुल डिफरेंट लुक दे रहा है। कान में मैचिंग इयररिंग्स और खुले कर्ली बाल उन्हें नैचुरल लुक दे रहे हैं।
कंगना रनौत का ब्लैक जरी वर्क कुर्ता सेट
कंगना रनौत का यह ब्लैक कुर्ता सेट बेहद खूबसूरत है, जिस पर गोल्डन जरी वर्क किया गया है। कंगना ने इसके साथ बहुत डिफरेंट तरह की जूलरी पहनी है, जिसमें हसली, झुमके, कंगन और अंगूठियां शामिल हैं। उन्होंने अपने बाल मिडिल पार्ट करके साइड में क्लिप से फिक्स किया हुआ है। कजरारी आंखों के साथ वह सच में काला जादू नजर आ रही हैं।
नीता अंबानी का ब्लैक प्लेन कुर्ता सेट
नीता जी का यह ब्लैक कुर्ता सेट बिल्कुल प्लेन है लेकिन इसके लुक को एन्हैन्स करने के लिए उन्होंने इसके साथ सीक्विन वर्क वाला ब्लैक दुपट्टा कैरी किया है। इस दुपट्टे की वजह से नीता जी का यह ब्लैक कुर्ता सेट लुक निखर गया है। उन्होंने कान में चंदबालियां पहनी हैं और माथे पर रेड बिंदी लगाई है। मिडिल पार्टिंग करके बालों को पीछे बांधा है।
करिश्मा कपूर का प्रिंटेड ब्लैक कुर्ता सेट
करिश्मा कपूर ने यहां ब्लैक कलर का प्रिंटेड कुर्ता सेट पहना है, जिसके साथ व्हाइट प्रिंटेड बॉटम है। इसके साथ करिश्मा ने सनग्लासेज लगाए हैं, जो उन्हें परफेक्ट समर लुक दे रहे हैं। कान में छोटे साइज की हैंगिंग इयररिंग्स और अंगूठी उनके लुक को कम्प्लीट कर रहे हैं। उन्होंने अपने बालों का बन भी बनाया है।
