Viral
Viral

Viral: आजकल कुछ पतियों ने गर्लफ्रेंड से मिलने के बड़े अनोखे तरीके ढूंढ निकाले हैं। कभी कोई ऑफिस के बहाने गर्लफ्रेंड को घुमाने निकल जाता है तो कभी दोस्त के नाम पर मौज उड़ाता है, और एक ये महाशय हैं जो जिम में अपनी माशुका से इश्क लड़ाते पकड़े गए हैं.

मध्प्रदेश की एक विडियो खूब वायरल हो रही है जहां एक महिला जिम में अपने पति को पीट रही है. इस विडियो में महिला का पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जिम में था जहां महिला ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. मध्यप्रदेश के खानेगांव में रहने वाली 26 वर्षीय उरबा शाही को पिछ्ले कई दिनों से पति पर शक होने लगा था. इस शक के आधार पर ही उसने पति का पीछा किया था.

दोनों पर बरसाई चप्पल

विडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो महिलाएं बुर्के में जिम पहुंची जिनमें से एक महिला आरोपी की पत्नी है. महिला ने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ देखा तो लड़की के बाल खींचकर उसे मारने-पीटने लगी. पति ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो महिला ने उसे भी नहीं बख्शा और चप्पल मारने लगी. गर्लफ्रेंड बताई जा रही दूसरी महिला ने जब आपत्ति जताई तो सबके बीच खूब गाली-गलौज भी हुई. हालांकि, महिला के पति का कहना है कि ये लड़की उसकी गर्लफ्रेंड नहीं है.

पहले भी आया था ऐसा विडियो सामने

इस वीडियो से पहले ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया था जहां पत्नी ने सुबह की सैर पर निकले पति को गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ा था. हुआ यूं कि इस महिला के पति अक्सर सुबह जॉगिंग के बहाने घर से निकलते तो थे पर फिट नजर नहीं आते थे। पत्नी ने नोटिस किया कि पतिदेव की इतनी मशक्कत के बाद भी उनका मोटापा है कि टस से मस होने का नाम नहीं ले रहा। इस शक के चलते वे सुबह उनके पीछे चल दीं। पार्क में उन्हें अपने पति जॉगिंग करते तो नहीं दिखे लेकिन दूसरी महिला से नैन-मटक्का करते जरूर दिख गए। दूसरी महिला या कहें पति की गर्लफ्रेंड अपना सिर उनके कंधे पर रखने ही वाली थी कि पत्नी ने पकड़ लिया।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रंगे हाथ पकड़े गए पति के छक्के छूट गए हैं और पत्नी के “अच्छा, तो ये जॉगिंग हो रही है” कहने पर वह भाग खड़ा हुआ है। पति को ऐसे भागते देख वह फिर कहती है, “रुको, तुमको मेरी कसम है रुको, बात सुनो, कसम दी तो और भाग रहे हो, अच्छा आओ घर पे।”

अब ये तो साफ है कि घर पहुंच कर पति की खैर नहीं है, लेकिन आप भी जरा सतर्क हो जाइए और पति की सेहत को मापते रहिए ताकि ये आपके घर की कहानी न हो जाए।

Leave a comment