महाकुंभ में गर्लफ्रेंड के आइडिया से बंदा कमा रहा हजारों रुपये, बिना लागत शुरू किया बिजनेस
सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी कमाई और मेहनत के बारे में बता रहा है। युवक ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड के दिए गए आइडिया से महाकुंभ मेला में दातून बेचकर अब तक लाखों रुपये की कमाई कर ली है।
Mahakumbh Viral Video: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगाने के लिए दुनियाभर से यहां लोग आ रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में करोड़ों की संख्या श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इसका फायदा यहां आने वाले सिर्फ श्रद्धालु नहीं उठा रहे हैं बल्कि बिजनेस की तलाश में आए छोटे व्यापारी भी खूब पैसा कमा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी कमाई और मेहनत के बारे में बता रहा है। युवक ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड के दिए गए आइडिया से महाकुंभ मेला में दातून बेचकर अब तक लाखों रुपये की कमाई कर ली है।
गर्लफ्रेंड के आइडिया से शख्स ने की हजारों की कमाई
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में युवक ने कहा कि कैसे वो बगैर किसी लागत हर रोज हजारों रुपये कमा रहा है। उसने आगे कहा कि इस बिजनेस का आइडिया उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे दिया है और आज के समय में वो काफी ज्यादा मुनाफा कमा रहा है। शख्स का कहना है कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड का सम्मान करता हूं। वीडियो में शख्स कहता है कि मैं इस महाकुंभ में नीम के दातून बेचता हूं। पिछले पांच दिनों से मैं ये काम कर रहा हूं और अब तक मैंने 30-40 हजार रुपये कमा लिए हैं। अगर प्रतिदिन की बात की जाए तो मैं अब एक दिन में आराम से 9-10 हजार रुपये कमा लेता हूं। इसके अलावा शख्स कहता है कि मेरा ये काम ऐसा है कि मैं जितना ज्यादा भागदौड़ करुंगा उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाऊंगा।
बहुत सरल है दातून बेचने का तरीका
युवक ने कहा कि दातून बेचने का तरीका बहुत ही आसान है। इसे बेचने के लिए बड़े निवेश की जरूरत होती है और न ही ज्यादा मेहनत लगती है। वह मेला क्षेत्र में घूमता है और जगह-जगह जाकर दातून बेचता है। हर दिन लगभग 3 से 4 हजार रुपये की दातून बेचकर वह अच्छा मुनाफा कमा लेता है। उसकी इस सफलता में उसकी गर्लफ्रेंड का आइडिया ही सबसे महत्वपूर्ण था, जिसके कारण उसने यह व्यवसाय शुरू किया।
वीडियो देख लोग हुए खुश
अब वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक व्यक्ति ने मजाक करते हुए कहा कि इस लड़के को अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करनी चाहिए, क्योंकि अब तो वह हर सुख-सुविधा हासिल करने में सक्षम हो जाएगा। कई अन्य यूजर्स ने लिखा कि यह लड़का सच्चा है क्योंकि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बिना किसी हिचकिचाहट के पूरा क्रेडिट दिया। एक और यूजर ने लिखा कि लड़की ने इस लड़के को अच्छा बिजनेस आइडिया दिया है, और इसने साबित कर दिया कि हर सफल आदमी के पीछे एक मजबूत महिला होती है।
क्या है महाकुंभ का महत्व?
महाकुंभ जो दुनिया का सबसे बड़ा जन समागम माना जाता है। 13 जनवरी से शुरू हो चुका ये मेला 26 फरवरी तक चलेगा। यह मेला न सिर्फ आध्यात्मिक महत्व का है, बल्कि छोटे व्यवसायियों के लिए भी अवसरों से भरा है। यहां साधु-संत, कल्पवासी और तीर्थयात्री गंगा, यमुना और मिथिक सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान करने आते हैं।
