Essential Oils for Skin
Essential Oils for Skin

Essential Oils for Skin: चेहरा कितना भी खूबसूरत हो, उस पर अगर काले घेरे, झुर्रियां और फाइन लाइन्स दिख रही हैं तो उसकी खूबसूरती खो सी जाती है। ऐसे में हर कोई कोशिश करता है कि उसका फेस फ्लॉलेस दिखे और चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स ना दिखें। देखा जाए तो झुर्रियां स्किन पर हाइड्रेशन की कमी की वजह से आती है। जब चेहरे की नमी कम होने लगती है तो स्किन पर फाइन लाइन्स दिखने लगती हैं। ऐसे में आयुर्वेद में कुछ खास एसेंशियल ऑयल बताए गए हैं जो चेहरे को प्राकृतिक नमी देने के साथ साथ इन दिक्कतों को भी दूर कर देते हैं। चलिए आज ऐसे ही एसेंशियल ऑयल्स की बात करते हैं जो स्किन की कई दिक्कतों को एक साथ खत्म कर सकते हैं-

गाजर के बीज का तेल

कैरेट सीड ऑयल एक बहुत अच्‍छा एंटी एजिंग तेल है। यह तेल विटामिन-ए से भरपूर होता है और त्‍वचा पर समय से पहले पड़ रही झुर्रियों और फाइन लाइन्‍स को रोकता है। कैरेट सीड ऑयल में त्‍वचा को सनबर्न से बचाने की भी क्षमता होती है। अगर किसी कारण से आपकी त्‍वचा के सेल्‍स डैमेज हो गए हैं तो कैरेट सीड ऑयल के इस्‍तेमाल से आप त्‍वचा को रिपेयर कर सकता है। कैरेट सीड ऑयल त्‍वचा को डिटॉक्‍सीफाई भी करता है और ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ा कर त्‍वचा की रंग को साफ करता है।

जोजोबा का तेल

जोजोबा नामक फल के बीज से निकलने वाला तेल स्किन के लिए काफी शानदार कहा जाता है। इस तेल में विटामिन ई, कॉपर, जिंक, विटामिन बी के साथ साथ कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। इसमें पाया जाने वाला ट्रांसडर्मल त्वचा को हाइड्रेट करता है और फाइन लाइन्स कम करता है।

बादाम का तेल

बादाम का तेल भी स्किन के लिए अच्छा माना जाता है। इसमें ढेर सारा विटामिन ई पाया जाता है, जो त्वचा के डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा बादाम के तेल में पोटैशियम,जिंक और प्रोटीन भी होता है। इसकी मदद से त्वचा जवान और कसावट से भरपूर बनती है।

नारियल का तेल

नारियल का तेल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है, जो स्किन को मॉइस्चराइज करता है। नारियल का तेल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाता है और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।

गुलाब के बीज का तेल

आयुर्वेद में त्वचा को पोषण देने के लिए गुलाब के बीज का तेल काफी कारगर बताया गया है। आजकल गुलाब के बीज का तेल स्किन केयर प्रोडक्ट्स में मिलाया जा रहा है और इससे त्वचा को काफी लाभ मिल रहा है। इस तेल में मॉइस्चराइजिंग और एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं। इसके साथ साथ इसमें प्रोविटामिन, फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं, जो त्वचा की झुर्रियां और फाइन लाइन्स को कम करन में मदद करते हैं।

जैतून का तेल

ऑलिव ऑयल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन-ई और एसिड जैसे गुण होते हैं, जो त्वचा को अंदर से पोषण देकर उसे स्वस्थ और जवां बनाए रखते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा में नमी बनी रहती है, जिससे झुर्रियों और फाइन लाइन्‍स की समस्या धीरे-धीरे कम होती है। ऑलिव ऑयल में मौजूद पॉलीफेनोल्स और विटामिन-ई त्वचा की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, जो झुर्रियों और एजिंग का मुख्‍य कारण है।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...