Aditi Bhatia Home: टेलीविजन पर “ये हैं मोहब्बतें” और “टशन-ए-इश्क” जैसे कई सुपरहिट शोज में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और खासकर रूही भल्ला के किरदार से दर्शकों का मन मोहने वाली एक्ट्रेस अदिति भाटिया 5 साल की उम्र से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। जो आजकल अपने सुपर लक्जरी मुंबई अपार्टमेंट के बेहतरीन डिजाइन और क्राफ्ट वर्क के चलते सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोर रही हैं। एक्ट्रेस आदिति भाटिया ने 1,369 स्क्वायर फुट बिल्डर अपार्टमेंट को अपनी फैमिली और प्रोफेशनल काम के लिए बेहतरीन क्राफ्ट के जरिए खूबसूरत स्पेस में बदल दिया है। आपको बता दें, अदिति की यूनिक पर्सनालिटी उनके सुपर मॉडर्न और पिंटरेस्टी अपार्टमेंट में खूबसूरती से झलकती है। जिसे देख आप भी अपने ड्रीम होम के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
सुपर मॉडर्न और पिंटरेस्टी है टेलीविजन एक्ट्रेस आदिति भाटिया का ड्रीम होम
घर को बनाएं फैमिली के फंक्शनल
एक्ट्रेस आदिति भाटिया हमेशा से अपने ड्रीम होम को मॉडर्न लुक देने के साथ-साथ अपने पूरे परिवार और बेबी डॉग्स के लिए फंक्शनल बनाना चाहती थी। जिसके लिए उन्होंने अपने घर के डिजाइन को काफी मॉडर्न और फंक्शनल तरीके से डेवलप किया है। अदिति प्रोफेशनल शूटिंग के साथ-साथ इंस्टाग्राम के लिए कॉन्टेंट क्रिएट करती हैं। जिसके अधिकतर शूट्स घर पर होते हैं। इसीलिए उन्होंने अपने घर को काफी फंक्शनल तरीके से डिजाइन किया है। जिसमें उनके साथ उनकी टीम और फैमिली को भी किसी तरह की परेशानी न रहे। ऐसे में अगर आप भी अपने ड्रीम होम के लिए बढ़िया इंस्पिरेशन की तलाश में हैं, तो अदिति भाटिया के फंक्शनल होम आइडिया पर जरूर काम कर सकते हैं।
वॉर्म टोंस और कर्व शेप है, सिग्नेचर एलिमेंट
एक्ट्रेस आदिति भाटिया के मुंबई अपार्टमेंट की बात करें तो घर में इस्तेमाल किए गए वॉर्म टोंस और कर्व्स सबसे खास और यूनिक है। इस अपार्टमेंट के सिग्नेचर एलिमेंट की बात करें तो वो इस घर में क्राफ्ट की गई कर्व शेप है। जिसे आप आसानी से घर में मौजूद दरवाजों, दीवारों और यहां तक के लिविंग रूम के फर्नीचर और बेडरूम में बेड के सिरहाने में देख सकते हैं। अदिति ने अपने अपार्टमेंट के लिए स्ट्रांग वॉर्म टोंस को चुना है। जो उनकी पर्सनालिटी पर काफी सूट करता है और उनके अपार्टमेंट को लक्जरी लुक दे रहा है। ऐसे में आप भी घर डिजाइन करते समय ट्रेंडी कर्व शेप को ध्यान में रख सकते हैं।
नए घर में चीयरफुल हो किचन और लिविंग स्पेस
एक्ट्रेस आदिति भाटिया मानती हैं, अगर आपकी सुबह की शुरुआत किचन स्पेस में कुकिंग से होती है। तो उसका चीयरफुल, क्रिएटिव और ग्लैमरस होना बेहद जरूरी है। इसके लिए अदिति ने अपने किचन स्पेस को काफी सटल और एलिगेंट लुक देने का ट्राई किया है। ऐसे में आपको भी अदिति की तरह किचन में छोटे-छोटे बदलाव करने हैं, तो अपनी रेगुलर सिंक को बदलकर क्रिएटिव टाइल्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा किचन को लिविंग लुक देने के लिए इनडोर प्लांट्स को जगह दे सकते हैं। किचन के अलावा अदिति अपना अधिकतर समय अपने लिविंग रूम में अपनी मां और डॉग्स के साथ बिताना पसंद करती हैं। जिसके लिए उन्होंने लिविंग रूम पर खास फोकस रखा है।
अपने घर को प्राउडली दें मॉडर्न टच
एक्ट्रेस आदिति भाटिया का घर मॉडर्न और पिंटरेस्टी वाइब्स के साथ एल-ए वाइब्स भी देता है। जिसके बारे में अदिति भाटिया कहती हैं, मैंने अपने अपार्टमेंट के यूनिक डिजाइन की इंस्पिरेशन इतने सालों में अलग-अलग शहरों और देशों में देखे खूबसूरत अपार्टमेंट्स से ली है। जिसे देखकर कई बार मेरे दोस्तों में बहस होती है कि ये एल-ए या लंदन के घरों जैसा है। जिसपर में प्राउडली कहती हूं कि ये मॉडर्न इंडियन अपार्टमेंट है। आजकल इंडियन घरों को जरूरत के हिसाब से मॉडर्न तरीके से क्राफ्ट किया जा रहा है। मॉडर्न डिजाइंस आजकल काफी पॉपुलर हैं, जिन्हें जमकर पसंद किया जा रहा है।
