agra women fight with husband for bindi complained to police in up
agra women fight with husband for bindi complained to police in up

Overview: पति ने गिनती करके दी माथे की बिंदी तो बीवी हुई नाराज, फिर किया ऐसा काम

Agra Women Fight With Husband For Bindi: यूपी के आगरा में बिंदी लगाने को लेकर एक कपल में विवाद हो गया। केवल एक बिंदी के चलते दोनों के बीच ऐसा विवाद हुई कि बात तलाक तक पहुंच गई। मामला आगे बढ़ा तो पत्नी ने पुलिस में ही पति की शिकायत कर दी। पुलिस इस मामले को परामर्श केंद्र भेज चुकी है। बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग की जाएगी। वहीं, कपल ने काउंसलर के आगे भी एक-दूसरे पर खूब छींटा-कशी की और एक-दूसरे पर जमकर इल्जाम लगाएं। 

Agra Women Fight With Husband For Bindi: यूपी के आगरा में बिंदी लगाने को लेकर एक कपल में विवाद हो गया। केवल एक बिंदी के चलते दोनों के बीच ऐसा विवाद हुई कि बात तलाक तक पहुंच गई। मामला आगे बढ़ा तो पत्नी ने पुलिस में ही पति की शिकायत कर दी। पुलिस इस मामले को परामर्श केंद्र भेज चुकी है। बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग की जाएगी। वहीं, कपल ने काउंसलर के आगे भी एक-दूसरे पर खूब छींटा-कशी की और एक-दूसरे पर जमकर इल्जाम लगाएं। 

आगरा का रहने वाला है कपल

दरअसल, ये कपल आगरा का रहने वाला है। पति को पत्नी का रोज एक नई बिंदी लगाना पसंद नहीं था। पति इस बात से काफी नाखुश था। पति ने बताया कि उसकी पत्नी उससे रोज एक नए डिजाइन की बिंदी लाने कहती थी। पति अपनी पत्नी की इस डिमांड से काफी परेशान हो चुका था। इसी कारण दोनों के बीच रोज झगड़ा होता था। लड़ाई धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच बात तलाक तक पहुंच गई। पत्नी ने गुस्से में अपने पति की शिकायत पुलिस में ही कर दी और फिर पुलिस ने दोनो को परामर्श केंद्र भेज दिया।

नई नवेली दुल्हन को था बिंदी का शौक

साल 2023 में आगरा के थाना जगनेर निवासी युवक की शादी जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की युवती से तय की गई थी। दोनों की शादी हुई, लेकिन शादी के बाद पति काफी परेशान रहने लगा। उसकी नई नेवली दुल्हन को अलग-अलग तरह की बिंदी लगाने का बहुत ही शौक था। वह हर रोज एक नई बिंदी लाने की डिमांड करती थी। शादी के कुछ दिन तो सबकुछ ठीक था। दोनों का रिश्ता भी अच्छा चल रहा था, लेकिन बिंदी के इस शौक ने सब कुछ बदलकर रख दिया। 

बिंदी खत्म तो झगड़ा शुरू

जानकारी के मुताबिक, एक दिन पत्नी ने रंग-बिरंगी बिंदी लाने कहा। पति शाम को लाना भूल गया, जिसके बाद दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई। पत्नी गुस्से में मायके चली गई और 6 महीने तक वहीं रही। इसके बाद युवती और उसके परिवार ने युवक की पुलिस में शिकायत कर दी।  परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने इस मामले को अजीब बताया। उन्होंने बताया कि इनकी शादी एक साल पहले ही हुई है। लड़का अपनी पत्नी की बिंदी गिनने लगा। जहां एक हफ्ते में 7 बिंदी लगानी चाहिए। वहांं उसने करीब 30-35 बिंदी खर्च कर दी। इससे दोनों के बीच बवाल शुरू हो गया। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...