सबसे महंगा स्केट पार्क है वेनिस बीच स्केट पार्क
यह 16 हजार वर्ग फीट में बना पार्क है और इसके निर्माण की लागत 35 लाख डॉलर है।
Venice Beach Skatepark – कैलिफोर्निया का वेनिस बीच पर्यटकों और वहां के रहवासियों के लिए हॉटस्पॉट है। प्रशांत महासागर के खूबसूरत नज़ारों को निहारने और रेत में आराम फरमाने की अच्छी खासी जगह है। लेकिन वेनिस बीच का सबसे लोकप्रिय डेस्टिनेशन अगर कोई है, तो वह है वेनिस बीच स्केट पार्क।
स्केटबोर्डिंग करने वालों के लिए यह शानदार जगह है। साल 2009 से स्केटबोर्डर्स के लिए यह खास जगह बन गया और यह स्केट पार्क दुनिया का एकमात्र स्केट पार्ट है जो कि ठीक समुद्र तट पर स्थित है। यह उन सभी के लिए नि:शुल्क और खुला है जो कि स्केट करना पसंद करते हैं।
यह 16 हजार वर्ग फीट में बना पार्क है और इसके निर्माण की लागत 35 लाख डॉलर है।