Overview:
वेनिस फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के सितारे इटली के लीडो दी वेनेजिया पहुंचे। रेड कार्पेट पर एक से बढ़कर एक लुक्स देखने को मिले। लेकिन जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वो थीं 'दुबई ब्लिंग' फेम फरहाना बोदी।
Farhana Bodi Venice Film Festival: वेनिस फिल्म फेस्टिवल हर साल की तरह इस बार भी चमक-धमक और ग्लैमर से भरपूर रहा। फेस्टिवल के 82वें एडिशन में दुनियाभर के सितारे इटली के लीडो दी वेनेजिया पहुंचे। रेड कार्पेट पर एक से बढ़कर एक लुक्स देखने को मिले। लेकिन इस बार जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वो थीं ‘दुबई ब्लिंग’ फेम फरहाना बोदी।
शामिल हुई ये हॉलीवुड सेलिब्रिटीज
जहां एक तरफ हॉलीवुड के बड़े नामों जैसे केट ब्लैंचेट, एम्मा स्टोन, जॉर्ज, अमल क्लूनी, हेइडी क्लम और उनकी बेटी लेनी, जूलिया रॉबर्ट्स व एडम सैंडलर ने अपनी मौजूदगी से फेस्टिवल को चमकाया। वहीं फरहाना बोदी की एंट्री ने सबका ध्यान खींच लिया।
दिखी दुबई की रॉयलनेस
फरहाना बोदी ने रेड कार्पेट पर एटलियर जुहरा का डिजाइन किया गया एक शानदार व्हाइट-सिल्वर गाउन वियर किया। इस आउटफिट की चमक और सादगी ने सभी का दिल जीत लिया। यह गाउन दुबई की रॉयलनेस, बोल्डनेस के साथ ही ट्रेंड का एक बेहतरीन उदाहरण था। सिल्वर की चमचमाती डिटेलिंग और गाउन की फिटिंग ने फरहाना को परफेक्ट लुक दिया। जैसे ही उन्होंने रेड कार्पेट पर कदम रखा, हर कैमरा उन्हीं की ओर घूम गया।
हेयरस्टाइल पर भी दिया ध्यान
आउटफिट के साथ ही फरहाना की हेयरस्टाइल भी कमाल की थी। हल्की वेव्स के साथ सॉफ्ट टेक्सचर ने पूरे लुक को बहुत ही एलिगेंट बना दिया। फरहाना ने मिक्स मेकअप लुक चुना। ग्लॉसी लिप्स और डार्क आई मेकअप ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए।
ज्वेलरी ने बढ़ाई खूबसूरती
39 साल की फरहाना ने अपने आउटफिट को रॉबर्टो कॉइन की ज्वेलरी के साथ कम्प्लीट किया। सफेद हीरे व सिल्वर की बनी शानदार इयररिंग्स और एक खूबसूरत कफ ब्रेसलेट ने उनके लुक को और भी निखार दिया। यह ज्वेलरी सेट क्लासिक और मॉडर्न दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था।
फरहाना ने शेयर किए जज्बात
प्रेस से बातचीत के दौरान फरहाना ने कहा कि मेरे लिए वेनिस फिल्म फेस्टिवल में आना हमेशा एक खास एहसास होता है। हालांकि इस साल की रात सबसे खास है। एटलियर जुहरा का ये गाउन पहनकर मैं बहुत खास महसूस कर रही हूं। ये अब तक की मेरी सबसे पसंदीदा ड्रेस है। इसका डिजाइन और डिटेलिंग इसे बेहद खास बनाते हैं। आज की रात मैं हमेशा याद रखूंगी।
बड़ी फिल्मों के बीच बनाई पहचान
इस साल वेनिस में पाओलो सोरेंटिनो की ला ग्राजिया और लुका गुआडाग्निनो की आफ्टर द हंट जैसी बड़ी फिल्मों का प्रीमियर हो रहा है। आफ्टर द हंट में जूलिया रॉबर्ट्स और आयो एडेबिरी नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच फरहाना बोदी ने जिस तरह से रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, वो साबित करता है कि कभी-कभी स्क्रिप्ट के बिना आने वाले लोग सबसे गहरी छाप छोड़ जाते हैं।
‘दुबई ब्लिंग’ के अगले सीजन की झलक
फरहाना की ये ग्लैमरस एंट्री ‘दुबई ब्लिंग’ सीजन 4 के लिए भी एक तरह से टीजर बन गई है। आपको बता दें कि फरहाना का जन्म भारत के गुजरात में हुआ था, लेकिन बहुत कम उम्र में ही वह साउथ अफ्रीका शिफ्ट हो गई थीं। वे एक बिजनेस वूमन और क्रिएटर हैं। नेटफ्लिक्स के दुबई ब्लिंग में दिखने के बाद वह ग्लैमर की दुनिया में छा गईं।
