Overview: शिल्पा शेट्टी का रेट्रो ट्रिब्यूट
शिल्पा शेट्टी ने जीनत अमान के आइकॉनिक लुक को दोहराकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें फैंस को रेट्रो युग की याद दिला गईं।
Shilpa Shetty Retro Look: बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक बार फिर अपने अंदाज़ से एक बार सबका दिल जीत लिया। इस बार उन्होंने किसी फैशन शो या फिटनेस एक्टिविटी की वजह से नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान को खास अंदाज़ में श्रद्धांजलि देकर सुर्खियां बटोरीं। अभिनेत्री ने 1971 की सुपरहिट फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ से जीनत अमान के फेमस “दम मारो दम” लुक को बड़ी ही खूबसूरती से रीक्रिएट किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया।
रेट्रो लुक में शिल्पा ने दी जीनत अमान को श्रद्धांजलि
शिल्पा शेट्टी इस शानदार रेट्रो लुक में ओपन हेयर, बिग फंकी सनग्लासेस और गले में रुद्राक्ष की माला पहने नजर आईं। उन्होंने पीले रंग के प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट को चुना और हाथ में माला थामकर पोज़ दिया। उनकी कलाई पर गेंदे के फूलों से बनी माला भी दिखाई दी। यह वही स्टाइल है, जिसने 70 के दशक में पूरे देश को हिप्पी फैशन का दीवाना बना दिया था।
इंस्टाग्राम पर लिखा दिल छू लेने वाला संदेश
आइकॉनिक लुक में फोटोज शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा, “जीनत अमान जी @thezeenataman को श्रद्धांजलि देते हुए, जिन्हें आज भी लोग उनके फैशन- स्टाइल और खूबसूरती के लिए उन्हें याद करते हैं। अपनी शैली और शब्दों से हमें प्रेरित करने के लिए धन्यवाद।”
देव आनंद की फिल्म से जुड़ी कहानी
1971 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ को देव आनंद ने निर्देशित किया था। यह फिल्म हिप्पी संस्कृति के पतन और पश्चिमी प्रभाव पर आधारित थी। फिल्म में जीनत अमान ने पश्चिमी हिप्पी का किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई। कहा जाता है कि इस फिल्म का विचार देव आनंद को काठमांडू की यात्रा के दौरान आया था, और यही कहानी आगे चलकर बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में दर्ज हो गई।
फिटनेस रूटीन से शिल्पा ने फैंस को किया मोटिवेट
श्रद्धांजलि पोस्ट के कुछ ही घंटों बाद शिल्पा ने जिम से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे बेंच स्टेप्स और जम्प्स करती नजर आईं। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “उछलो, गिरो, लेकिन कभी रुको मत।” लाभ- दिल की सेहत और स्टैमिना को मजबूत करता है। साधारण एक्सरसाइज़ से कहीं अधिक कैलोरी जलाने में मददगार। एकाग्रता और तालमेल के साथ दिमाग को चुस्त बनाए रखता है। पैरों और कूल्हों को शेप औरशिल्पा का यह पोस्ट वायरल होते ही फैन्स और सेलेब्रिटीज़ ने उनकी तारीफ की और इस अनोखे ट्रिब्यूट को सराहा। इस क्लिप ने एक बार फिर उनके फिटनेस गोल्स को सामने रखा और यह दिखाया कि वे सिर्फ फैशन ही नहीं, बल्कि फिटनेस आइकन भी हैं।
बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी को तैयार शिल्पा शेट्टी
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्द ही कन्नड़ फिल्म “केडी: द डेविल” में नजर आएंगी। इस एक्शन एंटरटेनर में वे सत्यवती का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में संजय दत्त, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद और नोरा फतेही जैसे बड़े सितारे भी शामिल हैं। प्रेम द्वारा निर्देशित यह फिल्म 4 सितंबर को रिलीज होगी और दर्शकों को बड़े पैमाने पर एंटरटेनमेंट का अनुभव देने का वादा करती है।
