Overview: कभी शिल्पा शेट्टी और शमिता का चप्पलों से मारती थीं उनकी मम्मी
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के हालिया एपिसोड में शिल्पा शेट्टी ने खुलासा किया कि बचपन में उनकी मां उन्हें चप्पल से मारती थीं। कभी-कभी उन्हें झाड़ू से भी मार पड़ती थी।
Shilpa Shetty and Shamita Mother Used to Beat Them with Slippers: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो‘ के हालिया एपिसोड ने दर्शकों को कॉमेडी, पुरानी यादों और भाई-बहन के अटूट प्यार की एक अनोखी दुनिया में ले जाने का काम किया। इस खास एपिसोड में दो मशहूर बहनें – शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ और हुमा कुरैशी अपने भाई साकिब सलीम के साथ मेहमान बनकर आईं। यह एपिसोड न केवल हंसी से भरपूर था, बल्कि इसमें भाई-बहन के रिश्ते की गहराई और मिठास को भी खूबसूरती से दिखाया गया।
चप्पलों से मार खाती थीं शमिता और शिल्पा
शो का सबसे यादगार हिस्सा तब था जब शिल्पा शेट्टी ने अपने बचपन के सख्त लेकिन प्यारे दिनों को याद किया। उन्होंने हंसते हुए बताया कि उनकी मां कितनी अनुशासित थीं। उनके अनुसार, “हमारी मां हमें बिल्कुल भी नहीं छोड़ती थीं। बचपन में तो चप्पल और झाड़ू से भी मारती थीं।” यह सुनकर सभी की हंसी छूट गई, लेकिन शिल्पा ने यह भी बताया कि मां का यही सख्त रवैया उनके लिए वरदान साबित हुआ।
मां की वजह से ही जमीन से जुड़ी हैं शिल्पा शेट्टी

शिल्पा ने कहा कि उनकी मां की वजह से ही आज वह और शमिता इतनी जमीन से जुड़ी हुई हैं और उनके संस्कार इतने मजबूत हैं। शमिता ने भी इस बात पर सहमति जताते हुए कहा कि उनकी मां उन्हें सही रास्ते पर लाने के लिए कभी भी डांटने से नहीं हिचकिचाती थीं। शिल्पा ने अपनी मां को धन्यवाद देते हुए कहा, “वह बहुत सख्त हैं और सच कहूं, तो उन्हीं की वजह से आज हमारे पास जो मूल्य हैं, वे सब हमारे पास हैं।” यह किस्सा दर्शकों के दिलों को छू गया और हर किसी को अपने बचपन की याद दिला गया।
बहन शमिता के लिए लाइफ पार्टनर ढूंढ रही हैं शिल्पा
इस सीरियस और इमोशनल बातचीत के बाद, माहौल जल्द ही मस्ती-मजाक में बदल गया। शिल्पा ने मजाक में बताया कि वह अपनी छोटी बहन शमिता के लिए एक आदर्श जीवनसाथी ढूंढ़ने में काफी एक्टिव तरीके से लगी हैं। उनका यह मजाकिया बयान सुनकर कपिल शर्मा और दर्शक अपनी हंसी रोक नहीं पाए। शिल्पा और शमिता की आपस में होने वाली प्यारी नोक-झोंक ने यह साबित कर दिया कि उनका रिश्ता कितना गहरा है। उनके बीच का प्यार और सम्मान साफ नजर आ रहा था, जो हर भाई-बहन के रिश्ते की खासियत होती है।
शो में भाई के साथ शो में शामिल हुईं हुमा कुरैशी
दूसरी ओर, हुमा कुरैशी और साकिब सलीम की जोड़ी ने भी इस एपिसोड में खूब रंग जमाया। हुमा ने कपिल के लिए एक बड़ी राखी लाकर उन्हें चौंका दिया, जिससे कपिल और दर्शकों के बीच हंसी मजाक की झड़ी लग गई। हुमा के भाई साकिब ने भी इस दौरान अपने बचपन के कई मजेदार किस्से सुनाए, जिनमें उनकी शरारतें शामिल थीं। उन्होंने अपनी गड़बड़ियों के बारे में भी बताया, जिन्होंने उनके रिश्ते को और भी मजबूत बनाया।
