Summary: बिग बॉस के नाम पर ठगी का शिकार हुआ डॉक्टर, मुंबई पुलिस ने 10 लाख रुपए के मामले में दर्ज की FIR
बिग बॉस के घर में जगह दिलाने का वादा करके एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए की ठगी हुई है। यह व्यक्ति खुद डॉक्टर है, जिसने इस धोखाधड़ी की शिकायत मुंबई पुलिस को की है।
Bigg Boss Entry Scam: सलमान खान द्वारा होस्टेड टीवी शो “बिग बॉस” में हिस्सा लेने का सपना हर किसी का होता है। लेकिन इस सपने के चक्कर में अगर आपसे लाखों रुपए ठग लिए जाएं तो क्या होगा? हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति से बिग बॉस के घर में जाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी हुई है। ठगी का शिकार खुद एक डॉक्टर हैं, जिन्होंने मुंबई में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। आइए जानते हैं कि आखिर उनके साथ यह ठगी कैसे हुई और पूरा मामला क्या है।
सलमान खान के शो के नाम पर धोखा
जिन डॉक्टर के साथ यह ठगी हुई है उनका नाम अभिनीत गुप्ता है । उन्होंने बताया कि यह घटना 2022 की है, जब एक व्यक्ति करण सिंह ने उनसे संपर्क किया। करण सिंह ने दावा किया कि वह बिग बॉस के मेकर्स के साथ अच्छे रिश्ते रखता है और उन्हें इस शो में लेकर आ सकता है। उसने शुरुआत में कहा कि इसके लिए 1 करोड़ रुपये देने होंगे। लेकिन जब डॉक्टर ने कहा कि इतने पैसे उनके पास नहीं हैं, तो करण ने रकम कम करके 60 लाख रुपये बताई और कहा कि यह रकम कैश में देनी होगी।
10 लाख की ठगी

करण सिंह ने डॉक्टर अभिनीत को मुंबई बुलाया, जहां उन्होंने एंडेमोल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी हरिश शाह से मिलने का मौका दिया। इस मीटिंग से इंप्रेस होकर डॉक्टर ने करण सिंह को 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। डॉक्टर को भरोसा था कि जल्द ही वे बिग बॉस में हिस्सा लेंगे।
किस सीज़न का है मामला
फिर डॉक्टर ने आगे बताया कि जब बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट्स की घोषणा हुई, तो डॉक्टर अभिनीत का नाम उस लिस्ट में नहीं था। जब उन्होंने करण सिंह से इसका कारण पूछा, तो करण ने कहा कि वे मिड-शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शामिल होंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। बाद में करण ने कहा कि अगली सीजन में मौका मिलेगा, पर वह भी झूठ साबित हुआ।
डॉक्टर ने कराया FIR दर्ज
डॉक्टर की माने तो सीजन 17 खत्म होने के बाद उन्होंने करण सिंह से अपने 10 लाख रुपये वापस मांगे। लेकिन करण बार-बार टालते रहे और धोखा देते रहे। अंत में डॉक्टर को पुलिस की मदद लेनी पड़ी, लेकिन यहां भी FIR दर्ज कराने में लगभग दो साल लग गए। अब पुलिस ने करण सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिग बॉस 19 जल्द होगा शुरू
बिग बॉस सीजन 19 का नया थीम घरवालों की सरकार है। जिसके प्रोमो रिलीज़ हो गए हैं। इस बार कंटेस्टेंट्स को खुद फैसला लेने का मौका मिलेगा कि कौन घर में रहेगा और कौन बाहर जाएगा। शो में अब कंटेस्टेंट्स अपने तरीके से घर चलाएंगे। सलमान खान ने कहा है कि इस बार ड्रामा नहीं, बल्कि डेमोक्रेसी होगी। शो 24 अगस्त 2025 से शुरू होगा और इसका सेट संसद जैसी जगह जैसा होगा।
