Dus June kii Raat Cast: बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर की एक्टिंग करिअर यूं तो कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन गोलमाल फ्रैंचाइजी में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। उनके कॉमिक अंदाज को सराहा गया। कम प्रोजेक्ट्स करने वाले तुषार जल्द ही ओटीटी पर नजर आने वाले हैं। ‘दस जून की रात’ वेब सीरीज में तुषार कपूर और प्रियंका चहर चौधरी साथ नजर आने वाले हैं। इस सीरीज का ट्रेलर सामने आ चुका है। इस सीरीज में एक बार फिर से कॉमेडी करते नजर आने वाले हैं। सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। आइए देखते हैं कि आखिर इस सीरीज में तुषार क्या कमाल करने वाले हैं।
Alsor read: प्रियंका चाहर चौधरी ने इन ड्रेसेज़ में फ्लॉन्ट किया हॉट फिगर: Priyanka Chahar Looks
पनौती और किस्मत के मारे तुषार की लगेगा झटका
हर किसी की जिंदगी में कोई न कोई दिन खास होता ही है। आने वाली वेब सीरीज ‘दस जून की रात’ भी इसके मुख्य किरदार की जिंदगी में खास है। रानीगंज में रहने वाले भाग्येश (तुषार कपूर) की खराब किस्मत की वजह से उस पर पनौती का ठप्पा लग गया है कि कुछ भी अच्छा होता ही नहीं। ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि तुषार का दोस्त उन्हें खराब किस्मत का ताना मार रहा है। वो भाग्येश से कहता है कि आप पनौती हैं महाराज, पैदा हुए टॉकीज बंद हो गया, स्कूल गए छत टूट गई, कॉलेज गए कांड हो गया। भाग्येश की किस्मत खुलने के रास्ते दिखते हैं जब उसकी किस्मत में प्यार की एंट्री होती है। प्रियंका चहर चौधरी की सीरीज में एंट्री होती है और दोनों की किस्मत जुड़ पाती उससे पहले एक लाश की गुत्थी उलझ जाती है। सालों से बंद पड़ी मेनका टॉकीज के कुछ राज़ जो सदियों से बंद पड़े हैं कुछ राज़ और उससे भाग्येश के कनेक्शन की झलक ट्रेलर में देखने को मिल रही है। आखिर ऐसा क्या हुआ था 10 जून की रात को जिसने मेनका टॉकीज पर ताले लगाने के साथ साथ भाग्येश को पूरी जिंदगी पनौती बना दिया। इसे जानने के लिए आपको सीरीज का इंतजार करना पड़ेगा।
कब और कहां होगी स्ट्रीम
उडारियां से हर घर में पहचान बना चुकी प्रियंका चहर चौधरी ने बिग बॉस 16 में सबको कांटे की टक्कर दी। पूरे शो में अकेले खेलने के बावजूद वो आखिर तक गेम में बनी रहीं। बिग बॉस के बाद से उनके फैंस उन्हें शोज में देखने के लिए बेकरार हैं। अब वे तुषार कपूर के साथ ‘दस जून की रात’ में मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। सीरीज का निर्माण सचिन मोहिते ने जसवंद एंटरटेनमेंट बैनर के तले किया है। इसमें एकता कपूर सह-निर्माता के तौर पर जुड़ी हैं ! ये सीरीज जियो सिनेमा पर 4 अगस्त को स्ट्रीम होगी। तो प्रियंका और तुषार की जोड़ी और तुषार की कॉमेडी के डोज को लेने के लिए तैयार हो जाइए।

