मनचाही फिटिंग में केवल 2 दुपट्टों की मदद से बन जाएगा पूरा सलवार-सूट, जानें कैसे?: Salwar Suit Making with Dupatta
Salwar Suit Making with Dupatta

मनचाही फिटिंग में केवल 2 दुपट्टों की मदद से बन जाएगा पूरा सलवार-सूट, जानें कैसे? : Salwar suit making with dupatta

चलिए जानते हैं कि अगर आप अपने दुपट्टों का सूट बनाएं तो आप किन बातों का खास ध्यान रखें।

Salwar Suit Making with Dupatta: बदलता फैशन हमेशा अपने साथ कुछ न कुछ नया लेकर आता है, लेकिन इस फैशन के चक्कर में सूट के साथ दुप्पटे भी बेचारे ऐसे ही रह जाते हैं। क्योंकि जब फैशन चेंज तो कपड़े अलमारी में चले जाते हैं। लेकिन हम अगर अपने फैशन के चलते कुछ नया करें तो हम सूट के दुपट्टों को प्रयोग में ला सकते हैं। आज हम आपको इस बारें में बताएँगे कि अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप नए ही कपड़े खरीदें।

आप अपने पुराने सूट के दुपट्टों की मदद लेकर स्टाइलिश और लेटेस्ट डिजाइन की कुर्ती बनवा सकते हैं। अब अगर आप सोच रहे हैं कि कैसे तो ये जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि अगर आप अपने दुपट्टों का सूट बनाएं तो आप किन बातों का खास ध्यान रखें। ताकि आपके सूट में आये सही फिटिंग और आप लगे स्टाइलिश।

Also read : प्लाजो सिलवाने से पहले इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो फिटिंग आएगी परफेक्ट

कैसे अस्तर का करें चुनाव:

Salwar Suit Making with Dupatta
Fabric (picture credit – justdial)

अगर आप किसी भी तरह के कपड़े से कुर्ती को बनवा रहे हैं तो आप पहले इस बात को ध्यान में रखें कि कुर्ती के अंदर इनर यानी अस्तर लगवाने की जरूरत है भी या नहीं। अगर दुपट्टा पतला है तो आप इसमें अस्तर लगवा सकते हैं। अगर आप कुर्ती में कॉटन के फैब्रिक से बना इनर लगवाएं, तो इससे आपके सूट में फिटिंग अच्छी रहेगी साथ ही इससे सूट लम्बे समय चलेगा।

दुपट्टे से बने सूट की स्लीव्स कैसी होनी चाहिए:

Sleeves
Sleeves (picture credit – indiamart)

जैसा कि दुपट्टे की चौड़ाई कम होती है तो ये संभव है कि इस कपड़े से आपके सूट की स्लीव बन पाए और अगर बन भी गई तो फुल स्लीव्स तो बहुत ज्यादा मुश्किल होता है। तो इसके लिए आप कुर्ती को स्लीवलेस भी रख सकती हैं। आज कल स्लीवलेस स्कूप नेकलाइन वाली कुर्तियां बहुत ज्यादा चलन में। या फिर आप सूट के रंग का नेट का फैब्रिक खरीदकर, अपने हिसाब से स्लीव बनाये।

दुपट्टे के साथ कैसी सलवार पहनें:

Salwar
Salwar(picture credit – amazon)

दुपट्टे से बने सूट के साथ कौन सी सलवार पहने यह सूट देख कर आपको समझ आ जाएगा। मान लीजिये आपका बनवाया सूट लॉन्ग लेंथ का है, तो इसमें आप पेंट या प्लाजो पहन सकते हैं। अगर आपने शोर्ट कुर्ती बनवाई है तो इसमें आप जीन्स या चूड़ीदार सलवार पहन सकते हैं। और अगर सूट की लेंथ न ज्यादा लॉन्ग है और न ज्यादा शोर्ट तो इसके साथ आप पटियाला सलवार पहन सकते हैं।

कलर कॉन्ट्रास्टिंग

Color Contrast
Color Contrast (picture credit – sareepalace, ethnictrendz)

इस बात का खास ध्यान रखना कि सूट के साथ जो आप सलवार पहने वो एक जैसा कलर न हो। और जिस रंग की आप सलवार पहने उस रंग का दुपट्टा भी आप कैरी कर सकते हैं। अगर आपने शोर्ट कुर्ती बनवाई है तो इसके साथ दुपट्टे की जरूरत नहीं होगी। शोर्ट कुर्ती के साथ आप जीन्स वेअर कर सकते हैं, और इसके साथ आप अपनी हेयर स्टाइल का भी ध्यान रखें। जिससे आपका लुक न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि आप सबसे हटके भी लगेंगे।

तो ये हैं दुपट्टे का सूट बनाने और उसको पहनने के कुछ खास टिप्स। उम्मीद है कि आपको यह टिप्स पसंद आए होंगे और आप भी पुराने दुपट्टे कुछ नया करेंगे।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...