एक्टर तुषार कपूर एंडस्ट्री के उन चंद लोगों में शामिल हैं जिन्होंने सिंगल पेरेन्ट बनने का फैसला लिया है जैसे रवीना टंडन और सुस्मिता सेन। ये भी कह सकते हैं कि वो फिल्म एंडस्ट्री के पहले सिंगल फादर हैं। बता दें कि तुषार के बेटे लक्ष्य का जन्म पिछले सप्ताह हुआ है और इसकी खबर खुद तुषार ने अपने सोशल अकाउन्ट्स पर लोगों को दी है। तुषार ने लिखा है, “मैं गर्व के साथ ये बताना चाहूंगा कि आईवीएफ तकनीक और सरोगोसी की मदद से मेरे बेटे लक्ष्य कपूर ने जन्म लिया है। मेरे अंदर मौजूद एक पिता की भावनाएं मेरे मन और दिमाग पर पिछले कुछ समय से हावी हो रही थी और ऐसे में लक्ष्य का मेरी लाइफ में आना, इस एहसास के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।”

देखिए क्या लिखा है तुषार ने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर-

 



 

इस बारे में तुषार का कहना है कि इस निर्णय को लेने की प्रेरणा उन्हें निर्देशक प्रकाश झा से मिली। प्रकाश झा ने उनसे एक हवाई यात्रा के दौरान कहा था कि ये अपनी फैमिली बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है।

तुषार की बहन एक्ता कपूर ने ट्वीट कर अपने पिता और मशहूर अभिनेता जीतेंद्र के साथ लक्ष्य की ये तस्वीर डाली है।

 



 

तुषार कपूर के पहले बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने अबराम के लिए और मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान ने बेटे आज़ाद के लिए सरोगोसी की मदद ली है, लेकिन उन्होंने ये निर्णय अपनी शादी के सालों बाद ली थी, जबकि तुषार अभी सिंगल हैं और दूर-दूर तक उनकी शादी की कोई चर्चा नहीं है।

 

ये भी पढ़े-

हर दिल के करीब हैं बॉलीवुड के ये 10 सदाबहार गीत

सुल्तान का ये गाना देगा 440 वोल्ट का झटका

गाने वही हिट होंगे जिनके बोल अच्छे होंगे- अमिताभ बच्चन

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।