आश्रम में हाई वोल्टेज ड्रामा करेगा वनराज,शो में आने वाला है नया ट्विस्ट: Anupama Episode Update
Anupama Episode Update

Anupama Episode Update: अनुपमा टेलीविजन इंडस्ट्री का चर्चित शो है जिसमें इन दिनों जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनुपमा में इन दिनों लीप आ चुका है और शो में नए-नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। आज के एपिसोड में मीनू और अनु एक दूसरे को देखकर काफी खुश दिखाई देंगे और पुरानी बातों को याद करेंगे। बा को ऐसा लगेगा कि मीनू उनके पास आने की जगह अनु से मिलने चली गई। उधर आरती के समय वनराज अनुपमा की थाली फेक देगा और मीनू को घसीट कर अपने यहां ले जाएगा। उसका ये बर्ताव देखकर मीनू दंग रह जाएगी।

Also read: अंदर से बहुत खूबसूरत है रूपाली गांगुली का घर, यहां देखें इनसाइड तस्वीरें: Rupali Ganguly House

वनराज शाह अनु को चेतावनी देगा कि वह उसके परिवार से दूर रहे। वह बोलेगा कि अगर मीनू उसके पास आए भी थी तो वह उसे हमारे यहां भेज सकती थी। वनराज शाह घर में मीनू को डांटेगा और बोलेगा कि इस घर की चार दिवारी को अपनी लाइन ऑफ कंट्रोल समझ ले। वनराज कहेगा कि मीनू कभी आशा भवन में अनु से मिलने नहीं जाएगी। जब इस पर मीनू सवाल करेगी तो वनराज रहेगा कि इस घर में किसी को सवाल पूछने का अधिकार नहीं है।

लीला और वनराज से माफी मांगने के बाद मीनू अंदर जाकर सबसे घुल मिल जाएगी। वह बच्चों के लिए लाए हुए तोहफे वहां पर उन्हें देगी और मस्ती करेगी। उसके होश उड़ जाएंगे जब किंजल उसे बताएगी कि विदेश जाने के बाद अनु के साथ क्या-क्या हुआ है और ऐसा क्या है जो वनराज और परिवार के अन्य सदस्य अनु से मिलने और उसके पास जाने की इजाज़त नहीं देते। यह सब सुनकर मीनू कहती है कि वह अपनी मामी से रिश्ता नहीं तोड़ सकती।

मीनू के फैसले पर किंजल उसे समझाने की कोशिश करेगी लेकिन वह नहीं मानेगी। उधर आशा भवन में बा को समझ आ चुका है कि सागर को मीनू से प्यार है और मीनू भी अनजाने में सागर के बारे में सोचने लगी है। आश्रम में नंदिता अपने बच्चों को चुप करवाने की कोशिश करेगी तभी अनुज जाकर उसे चुप करवाएगा और नंदिता को डांटेगा। नंदिता से बोलेगा कि उसकी गोदी में भी बच्ची रो रही है और वह उसे चुप नहीं कर पा रही आखिरकार वह कैसी मां है। यह सब देखकर सभी लोग हैरान रह जाएंगे।

आने वाले एपिसोड में अनु को अनुज के अतीत को याद करते हुए देखा जाएगा। अनुज को खांसी आएगी और अनु समझ जाएगी कि ज्यादा मीठा खाने की वजह से ऐसा हो रहा है। वह उसे पानी पिलाने की कोशिश करेगी और वह जरा सा पानी पिएगा। अनु यह सोचेगी कि डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाने वाले अनुज की आज क्या हालत हो गई है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...