Tumko Meri Kasam Trailer Launch
Tumko Meri Kasam Trailer Launch

Tumko Meri Kasam Trailer Launch: बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक विक्रम भट्ट अपनी नई फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ के साथ दर्शकों के सामने एक ऐसी कहानी ला रहे हैं, जिसमें सिनेमा की दुनिया से परे असली जिंदगी के संघर्ष, राजनीति, जुनून और प्यार की अनसुनी दास्तान छिपी है। यह पहली बार है जब विक्रम भट्ट हॉरर जोनर से हटकर एक बायोपिक ड्रामा लेकर आए हैं और इसका ट्रेलर लॉन्च इवेंट कई इमोशनल और एक्साइटिंग पलों का गवाह बना। इस फ़िल्म में अदा शर्मा, इश्वाक सिंह, ईशा देओल और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं।

इवेंट के खास पलों में सबसे ज्यादा चर्चा तब हुई जब विक्रम भट्ट अपने गुरु महेश भट्ट को याद कर भावुक हो गए। वहीं, ईशा देओल ने 14 साल बाद बड़े पर्दे पर अपनी धमाकेदार वापसी की बात कही, जबकि अदा शर्मा ने भट्ट कैंप के साथ अपने सुपरस्टार ट्रीटमेंट का अनुभव साझा किया।

यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि असल जिंदगी की हकीकत को दर्शाती है, जिसमें विश्वासघात, महत्वाकांक्षाएँ, कॉर्पोरेट वॉर, कोर्टरूम ड्रामा और प्यार की गहरी परतें मौजूद हैं। क्या यह फिल्म दर्शकों को उसी तरह से बांध पाएगी, जैसे विक्रम भट्ट की पिछली फिल्में? इसका जवाब 21 मार्च को मिलेगा, जब यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी!

अब चलिए नज़र डालते हैं ट्रेलर लॉन्च के उन खास पलों पर, जो इसे यादगार बना गए।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब विक्रम भट्ट ने अपने गुरु और मार्गदर्शक महेश भट्ट के बारे में बोलना शुरू किया, तो उनका गला भर आया। उन्होंने कहा, “आज मैं जो कुछ भी हूं, वह महेश भट्ट की वजह से हूं। मैं चार साल की उम्र से उनकी नकल करता था और आज भी करता हूं। वो मेरे लिए पिता समान हैं और हमेशा मेरी ढाल बनकर खड़े रहे हैं।”

उनकी ये बातें सुनकर पूरे इवेंट का माहौल भावनात्मक हो गया।

1920 जैसी हिट हॉरर फिल्म के बाद अदा शर्मा एक बार फिर विक्रम भट्ट की फिल्म में नजर आएंगी, लेकिन इस बार एक इंटेंस ड्रामा में। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं बहुत नई थी तब मुझे विक्रम भट्ट ने मौका दिया। पहली फ़िल्म होने के बावजुद मुझे सेट पर महसूस होता था कि मैं सुपरस्टार हूं। भट्ट कंम्प की फिल्मों को करके काफी स्टार्स सुपरस्टार बने हैं लेकिन आप नए भी हो तब भी आपको यहां एक सुपरस्टार्स जैसा ट्रीट किया जाता हैं और मैं सबसे यही कहूंगी की भट्ट कैम्प के साथ फ़िल्म करने का एक बार मौका जरूर मिले।”

YouTube video

14 साल के लंबे अंतराल के बाद ईशा देओल इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म में वह एक दमदार वकील की भूमिका में नजर आएंगी।

उन्होंने भावुक होकर कहा, मैं एक ही बात कहना चाहूंगी कि “धन्यवाद! मैंने ओटीटी पर काम किया, लेकिन बड़े पर्दे पर 14 साल एक पावरफुल रोल के साथ खुद को देखना एक बहुत खूबसूरत पल हैं। मैं विक्रम को आभार दूंगी की उन्होंने मुझे मौका दिया। मेरी माँ हेमा जी भी बहुत उत्साहित हैं इस फ़िल्म को देखने के लिए। मैं जल्द ही इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग में उन्हें बुलाऊंगी।”

‘तुमको मेरी कसम’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि असल जिंदगी की ऐसी कहानी है, जो कल्पना से भी ज्यादा नाटकीय है। इसमें प्यार, जुनून, महत्वाकांक्षा और राजनीति के साथ कई ट्विस्ट और टर्न्स हैं।

यह फिल्म महेश भट्ट और इंदिरा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। निर्देशन की कमान विक्रम भट्ट ने संभाली है, जबकि श्वेतांबरी भट्ट और कृष्णा भट्ट सारदा इसके प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं। फिल्म का संगीत प्रतीक वालिया ने दिया है और इसके गाने विक्रम भट्ट व श्वेता बोथरा ने लिखे हैं।

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...