Overview: शाहिद और करीना के गले लगने पर मुनव्वर फारूकी ने किया ऐसा कमेंट
Shahid Kapoor and Kareena Kapoor Khan hugged: जयपुर में आईफा के बाद से ही करीना कपूर और शाहिद कपूर चर्चा में बने हुए हैं। सालों बाद दोनों को साथ में देखकर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। सोशल मीडिया पर इन दोनों का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एक वक्त था, जब दोनों एक सीरियस रिलेशन में थे। 'जब वे मेट' फिल्म में इनकी केमिस्ट्री को देखने के बाद से ही फैंस इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद करने लगे थे।
Shahid and Kareena News: जयपुर में आईफा के बाद से ही करीना कपूर और शाहिद कपूर चर्चा में बने हुए हैं। सालों बाद दोनों को साथ में देखकर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। सोशल मीडिया पर इन दोनों का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एक वक्त था, जब दोनों एक सीरियस रिलेशन में थे। ‘जब वे मेट’ फिल्म में इनकी केमिस्ट्री को देखने के बाद से ही फैंस इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद करने लगे थे।
जब इन दोनों का ब्रेकअप हुआ, तो फैंस को काफी निराशा हुई थी। इसके बाद शाहिद ने मीरा राजपूत और करीना ने सैफ अली खान से शादी कर ली। ब्रेकअप के बाद से ही दोनों को कभी भी साथ नहीं देखा गया। अक्सर दोनों एक-दूसरे को इवेंट्स में इग्नोर करते नजर आते थे। अब सालों बाद आईफा अवॉर्ड के मंच पर दोनों एक बार फिर से गले लगते नजर आए। इस पर मुनव्वर फारुकी ने कुछ ऐसा कमेंट किया, जो ट्विटर पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
मुनव्वर फारुकी ने किया ट्विट

मुनव्वर फारुकी ने करीना कपूर और शाहिद कपूर के इस मिलन पर ट्विटर पर लिखा, “आज तो शाहिद कपूर के घर पर झगड़ा होने वाला है।” मुनव्वर का यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब रिएक्शंस दे रहे हैं। इस पोस्ट के साथ करीना और शाहिद का वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
करीना और शाहिद की लव स्टोरी
It seemed Shahid was waiting for Kareena to start the conversation. When Kareena tapped his shoulder the way he thrillingly turned around and looked at her like an exciting kid 💓
— SATYAJIT (@vegbiriyani) March 8, 2025
Exs being comfortable in public is so soothing to look up to.#ShahidKapoor #KareenaKapoorKhan pic.twitter.com/1IzhlxvVLN
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, साल 2004 में करीना और शहीद फिल्म फिदा की शूटिंग के दौरान एक दूसरे को डेट करने लगे थे। यह दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर शुरू से काफी ओपन थे। वहीं, उनके कुछ आपत्तिजनक फोटोज के वायरल होने का भी दावा किया जाता है। फिल्म ‘जब वी मेट’ की शूटिंग के दौरान ऐसा दावा किया जाता है कि उनके बीच ब्रेकअप हो गया।
साल 2007 में दोनों का रिश्ता पूरी तरह खत्म हो गया। वहीं, 2012 में सैफ और करीना ने शादी कर ली। शाहिद कपूर ने भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया और मीरा राजपूत को अपना हमसफर चुनाव। साल 2015 में शहीद और मीरा ने शादी की। बता दे, की मीरा उनसे 13 साल छोटी हैं। वहीं, करीना भी अपने शोहर सैफ अली खान से 10 साल छोटी है।
इन फिल्मों में किया साथ काम
करीना और शाहिद की जोड़ी ने ऑन स्क्रीन लोगों को खूब एंटरटेन किया। इन दोनों ने साथ में फिदा, चुपके-चुपके, 36 चीन टाउन और मिलेंगे मिलेंगे जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया। साल 2016 में इन दोनों ने साथ में उड़ता पंजाब फिल्म में काम किया था।
