ट्यूलिप फेस्टिवल में मिलेंगे 68 प्रजातियों के फूल
यह गार्डन 30 एकड़ में फैला हुआ है। इस फेस्टिवल को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं।
Tulip Garden: श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। डल झील के पास स्थित इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन खूबसूरत फूलों से सज गया है। इस बार फेस्टिवल में 16 लाख फूलों से घाटियां सज रही हैं। इसमें 68 प्रजाति के फूल देखने को मिलेंगे। लाल, पीले, बैंगनी, सफेद ट्यूलिप घाटी की खूबसूरती बढ़ाने को तैयार हैं। इस फेस्टिवल को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं।
यह गार्डन 30 एकड़ में फैला हुआ है। यह गार्डन पर्यटकों के लिए पहली बार साल 2008 में खुला था।
यह भी देखे-जानिए पत्थरों के इन अनूठे डिज़ाइन का कारण: Giant’s Causeway
