Gardens of India: हर शहर में कोई ना कोई बगीचा जरूर होता है, जहाँ घूमने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। कुछ शहरों में तो बगीचे ही शहर की शान होते हैं, जिससे शहर की पहचान होती है। भारत में कई प्रसिद्ध बगीचे हैं, जो अपनी खूबसूरती, बनावट और यूनीकनेस के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं। आइए जानते हैं भारत के प्रसिद्ध बगीचों के बारे में, ताकि जब आप किसी शहर में घूमने के लिए जाएँ तो वहां के प्रसिद्ध बगीचों को देखना मिस ना करें।
दिल्ली का मुगल गार्डन

दिल्ली का मुगल गार्डन सबसे प्रसिद्ध बगीचा है। इस बगीचे में फूलों की कई सारी प्रजातियाँ मौजूद हैं। इस बगीचे की सबसे खास बात यह है कि यह लोगों के देखने के लिए पूरे साल में केवल एक बार ही खुलता है। इस बगीचे में मौजूद हर गुलाब को किसी जाने-माने व्यक्ति का नाम दिया गया है। फूलों के अलावा यहाँ बोंसाई और कैक्टस का भी बगीचा है।
श्रीनगर का शालीमार बाग

शालीमार बाग को रॉयल गार्डन भी कहा जाता है। यह बगीचा फारसी व मुगल शैली में बना हुआ है। इस बगीचे की खास बात यह है कि यह एक बेहतरीन पहाड़ी बगीचा है। इस बगीचा में चार सीढ़ीदार लॉन हैं, जिसमें सबसे ऊपरी लॉन को सालों पहले केवल मुगल शासकों और उनकी रानियों के लिए बनाया गया था।
चंडीगढ़ का रॉक गार्डन

चंडीगढ़ के रॉक गार्डन को नेक चंद रॉक गार्डन के नाम से भी जाना जाता है। यह बगीचा इको-टूरिज्म का सबसे अच्छा उदाहरण है। यहाँ की मूर्तियों को स्क्रैप्स जैसे टूटे कांच, चूड़ियां, टाइल्स, क्रॉकरी मार्बल्स से बनाया गया है, जो देखने में बहुत अनोखी और अलग दिखाई देती हैं।
मुंबई का हैंगिंग गार्डन
मुंबई के हैंगिंग गार्डन को फिरोजशाह मेहता गार्डन भी कहा जाता है। यह कमला नेहरू पार्क के सामने मालाबार हिल पर स्थित है। यहाँ की सबसे खास बात यह है कि यहां से आप डूबते हुए सूरज के साथ-साथ अरब सागर को भी देख सकते हैं। यहाँ हेजेस को जानवरों के आकार में बनाया गया है, जो बच्चों को खूब लुभाते हैं।
श्रीनगर का इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन

श्रीनगर स्थित इंदिरा गाँधी ट्यूलिप गार्डन डल झील की पृष्ठभूमि में स्थित है। यह एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन के रूप में प्रसिद्ध है। ऐसा कहा जाता है कि यहाँ ट्यूलिप फूलों की 48 प्रजातियाँ पाई जाती हैं।
आगरा का मेहताब बाग
आगरा का मेहताब बाग भारत के सबसे आकर्षक मुग़ल बाग में से एक है। यह बाग ताजमहल परिसर में ही स्थित है। इस बाग का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था। यह एक चौकोर आकार का बगीचा है और इस बाग से ताजमहल का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है।
बेंगलुरु का लालबाग बोटेनिकल गार्डन
लालबाग बोटेनिकल गार्डन भारत के सबसे शानदार बगीचों में से एक है। इसका निर्माण 18 वीं शताब्दी के शासक हैदर अली के द्वारा करवाया गया था। इस बगीचे की विशाल कांच की कंजरवेटरी और तीन सौ मिलियन साल पुरानी एक बड़ी ग्रेनाइट चट्टान प्रमुख आकर्षण है।
