उत्तरी आयरलैंड के जायंट कॉजवे का है ये नज़ारा
इन रॉक फॉर्मेशन का कारण ज्वालामुखी फटने से निकलने वाला लावा है।
Giant’s Causeway: आप इस तस्वीर को देखकर सोचेंगे कि पत्थरों की ये डिज़ाइन अलग से बनाई है, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि पत्थरों के ये डिज़ाइन पूरी तरह से प्राकृतिक है। छह कोनों वाले ये सीढ़ीनुमा पत्थर देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। ये नज़ारा है। उत्तरी आयरलैंड के जायंट कॉजवे का।
इन रॉक फॉर्मेशन का कारण ज्वालामुखी फटने से निकलने वाला लावा है। लावा समुद्र के किनारे आया और ठंडा हो गया और फिर ये बसॉल्ट पत्थर बन गया। बस फिर क्या था इस तरह ये डिज़ाइन में पिलर जैसे बनते गए और एक दूसरे के बीच के प्रेशर के कारण छह कोने वाले पत्थर जैसी आकृति होती गई। इस साइट को यूनेस्को ने वर्ल्ड हैरिटेज घोषित किया है।
यह भी देखे-उत्तराखंड की खूबसूरती बढ़ा रहा है चटक लाल रंग का बुरांश: Uttarakhand Buransh Flower